Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच CRPF की टीम पर...

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच CRPF की टीम पर नक्सली हमला

Chhattisgarh-Election-2023-naxalite-attack

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने CRPF की टीम के निशाना बनाया है। गश्त पर निकली सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक आईईडी ब्लास्ट किए। इस दौरान बाइक पर सवार दो CRPF जवान बाल-बाल बच गये। मौके पर दो आईईडी बरामद हुए है।

घटनास्थल पर दो IED की हुई पुष्टि 

बता दें कि पोलिंग पार्टी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सुरक्षा बलों की एक टीम निकली थी। घटनास्थल पर दो IED की पुष्टि हुई है। यह विस्फोट नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया था। कल ही नक्सलियों द्वारा मतदान बहिष्कार के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। इसे देखते हुए चुनाव आयोग की ओर से नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। दरअसल नक्सलियों ने मतदाताओं में दहशत फैलाने और मतदान को रोकने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें..MP Election 2023: एमपी की सभी 230 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 10.39 प्रतिशत हुआ मतदान

सुबह 9 बजे तक 5.7 प्रतिशत हुआ मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज मतदान जारी है। सुबह 9 वजे का तक प्रदेश में 5.7 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर से बवाल की कुछ घटनाएं भी सामने आई हैं। छत्तीसगढ़ में यह दूसरे चरण का मतदान है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है। दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा।

इसको लेकर चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

बीजेपी की नजर सत्ता में वापसी पर

गौरतलब है कि इस बार राज्य विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं बीजेपी राज्य की सत्ता में वापसी करना चाहती है। 2003 से 2018 तक लगातार 15 साल तक बीजेपी ने यहां शासन किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें