बंगाल Featured

संदेशखाली में देर रात तक सीबीआई और एनएसजी ने चलाया सर्च ऑपरेशन, जानें क्या-क्या मिला?

Sandeshkhali-News

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में भारी मात्रा में बंदूकें, गोला-बारूद और बम बरामद होने के बाद यह इलाका एक बार फिर चर्चा में है। इसके लिए सीबीआई के साथ-साथ सेंट्रल फोर्स और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के जवानों को तैनात किया गया था।

रोबोट के जरिए चलाया तालाशी अभियान

एनएसजी कमांडो ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए रोबोट का उपयोग करके संदेशखाली में एक तलाशी अभियान चलाया और बम बरामद किए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। सीबीआई की की तरफ से बताया गया है कि रात 10 बजे तक तलाशी अभियान चलाया गया। यह रेड शाहजहां शेख के करीबी रिश्तेदार अबू तालेब मुल्ला के आवास पर की गई। ये घर भी बहुत खास जगह थी। यह चारों तरफ से मछली पालन वाले तालाबों से घिरा हुआ था और मुख्य सड़क से पूरी तरह कटा हुआ था। वहां तक पहुंचने के लिए ईंटों की पतली सड़क थी। कुल मिलाकर इस घर पर जल्दी ही किसी को शक नहीं होता था और यहां बहुत कम लोग आते-जाते थे। यह भी पढ़ें-तीसरे चरण के लिए सियासी अखाड़ा तैयार ! PM मोदी आज महाराष्ट्र तो अमित शाह गुजरात में भरेंगे हूंकार

सीबीआई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों की छापेमारी के दौरान शाहजहां के लोगों ने हमला किया और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों व ईडी अधिकारियों के सामान व हथियार छीन लिए। ऐसी ही कई चीजें वहां से बरामद हुई हैं। यहां से शाहजहां के कई सचित्र पहचान पत्र व दस्तावेज बरामद हुए हैं।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

सीबीआई की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक तलाशी के दौरान तीन विदेशी रिवॉल्वर, एक भारतीय रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की गई कोल्ट कंपनी की रिवॉल्वर, एक विदेशी पिस्टल, एक देशी बंदूक, 9 एमएम की 120 गोलियां, प्वाइंट 45 कैलिबर की 50 कारतूस । 120 कारतूस, प्वाइंट 380 के 50 कारतूस और प्वाइंट 32 के आठ कारतूस बरामद किये गये हैं।

शुक्रवार को सीबीआई और एनएसजी के अधिकारी दिन भर की तलाशी के बाद रात 9:54 बजे संदेशखाली के सरबेरिया मल्लीरपुर स्थित अबू तालेब मोल्ला के घर से निकले। एनएसजी ने इस घर से कुछ किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर चार बमों को रेत की बोरियों से घेरकर निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद एनएसजी अन्य बरामद हथियारों को भी अपने साथ ले गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)