बिजनेस

अप्रैल से अब तक 1,29,190 करोड़ रुपये रिफंड, लगभग 40 लाख करदाताओं को हुआ फायदा

नई दिल्‍लीः केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल से 03 नवम्‍बर, 2020 के बीच 39.49 लाख से अधिक करदाताओं को 1,29,190 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी।

आयकर विभाग ने जारी एक बयान में बताया कि सीबीडीटी) ने 01 अप्रैल से 03 नवम्‍बर, 2020 के बीच 39.49 लाख से अधिक करदाताओं को 1,29,190 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। साथ ही समीक्षाधीन अवधि के दौरान सीबीडीटी ने 37,55,428 मामलों में 34,820 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए हैं। इसके अलावा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक अप्रैल से 3 नवम्बर, 2020 के बीच 1,93,059 मामलों में 94,370 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किया है।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान करदाताओं को बिना किसी समस्या के टैक्स संबंधी सेवाएं देने पर जोर दे रही है। इसी के तहत केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड करदाताओं का पेंडिंग रिफंड जारी कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः-सैमुअल्स ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान

30 नंवबर तक कर सकते हैं आप अपना इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की समय सीमा बढ़ाकर 30 नवंबर, 2020 तक कर दी है। टैक्सपेयर्स अपना ITR अब 30 नवंबर, 2020 तक फाइल कर सकते हैं। आईटीआर फाइल करने के लिए आपको कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी और रिटर्न फाइल करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। फॉर्म में गलतियां करना महंगा पड़ सकता है। इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग से आसानी से ऑनलाइन ITR फाइल किया जा सकता है।