Hazaribagh Accident: बिहार के श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक की मौत, 12 घायल

5

hazaribagh-accident

हज़ारीबाग़: बिहार के जहानाबाद से रजरप्पा मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस रविवार सुबह 3.30 बजे जिले के चौपारण के जीटी रोड स्थित पिपरा के पास पलट गई (Hazaribagh Accident), जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। बस में 30 श्रद्धालु सवार थे।

बताया गया है कि जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धमकपुर गांव के सभी श्रद्धालु बस (बीआर 25 पीएस 1455) पर सवार होकर रजरप्पा मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान चौपारण में जीटी रोड पर पिपरा के पास बस पलट गयी (Hazaribagh Accident)। हादसे में सिकंदर कुमार (20) की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों में संजू देवी (40), जीतू कुमार (10), यशोमति देवी (60), शुभम कुमार (10), वर्षा कुमारी (10), गांगो देवी (45), लीला देवी (45), रूबी देवी (32), लालगोप (60), विन्देश्वर गोप (65) शामिल हैं। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही सिकंदर कुमार की मौत हो गयी। बस मालिक मंटू प्रसाद की बहन संजू देवी की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Deoghar: भक्त नहीं कर सकेंगे स्पर्श पूजा, शीघ्र दर्शन के लिए…

बताया जा रहा है कि बिहार के जहानाबाद घोसी थाना क्षेत्र के धमकपुर निवासी मंटू प्रसाद ने सेकेंड हैंड बस खरीदी थी। उनके पुत्र कौशल कुमार ने बताया कि वह रिश्तेदारों व ग्रामीणों के साथ बस से पूजा कराने के लिए रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर जा रहे थे। बस (Hazaribagh Accident) में पुरुष, महिलाएं और बच्चों समेत करीब 30 लोग सवार थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)