प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

बसपा ने 47 और उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानें कौन कहां से बना प्रत्याशी

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी ने सातवें चरण के नौ जिलों में 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सूची में बहुत सारे युवा चेहरों को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम मऊ से चुनाव लड़ेंगे। बसपा की जारी सूची में आजमगढ़ के अतरौलिया से डॉ. सरोज पांडे, गोपालपुर से रमेश चंद यादव, सगड़ी से शंकर यादव, मुबारकपुर से अब्दुल सलाम, आजमगढ़ सदर से सुशील कुमार सिंह, निजामाबाद से डॉ.पीयूष कुमार सिंह यादव, फूलपुर पवई से शकील अहमद, दीदारगंज से भूपेंद्र सिंह, लालगंज से आजाद पप्पू, मेहनगर से पंकज कुमार, मऊ जिले के मधुबन से नीलम सिंह कुशवाहा, घोसी से वसीम इकबाल, मोहम्मदाबाद गोहाना से धर्म सिंह गौतम को प्रत्याशी बनाया है।

मऊ से भीम राजभर, जौनपुर जिले के बदलापुर से मनोज सिंह, शाहगंज से इंद्रदेव यादव, मुंगरा बादशाहपुर से दिनेश शुक्ला, मछली शहर से डॉक्टर विजय पासी, जफराबाद से संतोष कुमार मिश्रा, केराकत से डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ, गाजीपुर के जखनिया से रुदल कुमार गौतम, सैदपुर से डॉ. विनोद कुमार, गाजीपुर से डॉ. राजकुमार सिंह गौतम, जंगीपुर से डॉ. मुकेश सिंह, जहूराबाद से शहीदा शादाब फातिमा, मोहम्मदाबाद से माधवेंद्र, जमानिया से परवेज खान, चंदौली के सैयदराजा से अमित यादव लाला, चकिया से विकास गौतम आजाद को टिकट मिला है।

ये भी पढ़ें..UP Chunav: चुनावी समर में मतदाताओं को आकर्षित करने में नारों की भूमिका अहम

वाराणसी के पिंडरा से बाबूलाल पटेल, अजगरा से रघुनाथ चौधरी, शिवपुर से रवि मौर्या, रोहनिया से अरुण सिंह पटेल, शहर उत्तरी से श्याम प्रकाश उर्फ रेखा राजभर, शहर दक्षिणी से दिनेश कसौधन, कैंट से कौशिक पांडे, सेवापुरी से अरविंद त्रिपाठी, भदोही के भदोही सीट से हरिशंकर दादा चौहान, ज्ञानपुर से उपेंद्र कुमार सिंह, औराई से कमला शंकर भारती, मिर्जापुर के छानबे से धनेश्वर गौतम, मिर्जापुर से राजेश कुमार पांडे, मझवा से पुष्पलता बिंद, चुनार से विजय सिंह पटेल, मड़िहान से नरेंद्र सिंह कुशवाहा, सोनभद्र के घोरावल से मोहन कुशवाहा और राबर्टसगंज से अविनाश शुक्ला को टिकट देकर भाग्य आजमाने का मौका मिला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)