Featured दिल्ली

PM मोदी के जन्मदिन पर हुई रक्तदान अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ब्लड डोनेट

नई दिल्लीः पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश भर में आज से रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत सफदरजंग अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रक्तदान किया। रक्तदान के बाद उन्होंने शिविर में लोगों का उत्साह भी बढ़ाया। यह अभियान 17 सितम्बर से शुरु होकर एक अक्टूबर तक चलेगा।

ये भी पढ़ें..PM Modi Birthday: 74 साल बाद पीएम मोदी के जन्मदिन पर भारत लौटा चीता

इस मौके पर डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत लोग इस महादान में भागीदार बन सकते हैं। क्योंकि रक्तदान महादान है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मानवता के इस कार्य में जुड़कर मन प्रफुल्लित है। सभी को इस महान कार्य का हिस्सा बनना चाहिए क्योंकि किसी के अमूल्य रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है।

एक लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में 5859 अधिकृत कैंप लगाए गए हैं जिसमें 50 हजार 59 रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया है। अबतक 1392 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। यह आंकड़े सुबह 10 बजे तक के हैं। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान से जागरूकता बढ़ाने के अलावा एक दिन में करीब एक लाख यूनिट रक्त एकत्र करना है। एक यूनिट 350 मिलीलीटर रक्त के बराबर होता है।

इसके अलावा पीएम मोदी आज अपने जिन्मदिन पर अफ्रीका से आए 8 चीतों को सुबह करीब 11 पर विशेष बाड़ों में छोड़ा। नामीबिया से भारत लाए गए चीतों को प्रधानमंत्री मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में बॉक्स खोलकर तीन चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा। बाद में मोदी ने इनकी तस्वीरें भी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी साथ थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)