दिल्ली Featured

संजय सिंह के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- दिल्ली सरकार के अधीन है तिहाड़ जेल

delhi-news

Delhi Politics: नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन आती है, लेकिन इसके बावजूद संजय सिंह बार-बार जानबूझकर कह रहे हैं कि केजरीवाल से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

आप के आरोप पर बीजेपी का पलटवार

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन आती है और ऐसे हाई प्रोफाइल कैदियों को अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए गए जेल मैनुअल-2018 नियम-602 के तहत जेल में रखा जाता है।

सचदेवा ने कहा कि इस नियम को संजय सिंह भी जानते हैं, वह खुद भी लंबे समय तक जेल में रह चुके हैं, फिर भी वह जानबूझकर कह रहे हैं कि उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है। सरकार आपकी है, अधिकारी आपके हैं, मिलने से कौन रोक रहा है? कई बार तो कैदी खुद ही तय कर लेता है कि उसे किससे मिलना है।

यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: विरासत संभालने में पीछे नहीं पश्चिमी यूपी के नेता

संजय सिंह पर सचदेवा ने साधा निशाना

उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल खुद आमने-सामने मिलने की सुविधा का लाभ ले रहे हैं, कोर्ट ने उन्हें छूट दी है और अरविंद केजरीवाल ने जो नाम दिए हैं, उनसे मुलाकात हो रही है, खाना भी वह घर का ही खा रहे हैं और जो भी राजनीतिक संदेश, देना होता है वह अपनी पत्नी के माध्यम से ही दे रहे हैं।

सचदेवा ने संजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वो संदेश दे दिया है जिसकी संजय सिंह को जरूरत थी। संजय सिंह को इशारों में समझ लेना चाहिए कि केजरीवाल किससे मिलना चाहते हैं और किससे नहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)