उत्तर प्रदेश राजनीति

BJP ने देवरिया-फिरोजाबाद से मौजूदा सांसदों का टिकट काटा , बृजभूषण पर अब भी सस्पेंस

blog_image_661e372088eaa

BJP Candidates List, लखनऊः लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को 7 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी है। भाजपा की इस लिस्ट में यूपी की दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। भाजपा की जारी सूची के अनुसार, यूपी की देवरिया सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद रमापति राम त्रिपाठी और फिरोजाबाद से डॉ चंद्र सेन जादौन का टिकट काट दिया है।

BJP Candidates List: बीजेपी ने नए चेहरों पर लगाया दांव

इनकी जगह दो नए चेहरों पर दांव लगाया है। भाजपा ने फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने देवरिया में मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काटकर उनकी जगह शशांक मणि त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ेंः-डिंपल यादव ने मैनपुरी से किया नामांकन, त्रिकोणीय बना मुकाबला

 शशांक, प्रकाश मणि त्रिपाठी के बेटे जो पहले सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी ने फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद चंद्र सेन जादौन का टिकट काटकर उनकी जगह क्षत्रिय चेहरे ठाकुर विश्वदीप सिंह पर दांव लगाया है।

बृजभूषण पर सस्पेंस बरकरार  

बता दें कि यूपी की जिन 75 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। हालांकि सिर्फ रायबरेली और कैसरगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। सूत्रों की माने तो रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद बीजेपी अपने पत्ते खोलेगी. वहीं, कैसरगंज में मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)