उत्तर प्रदेश राजनीति

डिंपल यादव ने मैनपुरी से किया नामांकन, त्रिकोणीय बना मुकाबला

nomination from Mainpuri

मैनपुरी: लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर बहू डिंपल यादव नेताजी मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं। डिंपल मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचीं और इस सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

अखिलेश और शिवपाल भी रहे साथ

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज परिवार की विरासत कही जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट से अपनी पत्नी डिंपल यादव का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे। समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाली मैनपुरी सीट पर सपा नेता सादगी के साथ कलक्ट्रेट मैनपुरी पहुंचे, जहां डिंपल यादव ने अधिकारी को नामांकन सौंपा। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव और जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य मौजूद रहे।

त्रिकोणीय बन गया मुकाबला

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वह वर्तमान में राज्य की योगी सरकार में मंत्री हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। हालांकि, इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने शिव प्रसाद यादव को टिकट देकर लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है।

यह भी पढ़ेंः-बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, उपचुनावों के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान

बता दें कि डिंपल यादव के नामांकन के एक दिन पहले ही जयवीर सिंह ने नामांकन दाखिल किया था साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था। जयवीर सिंह ने कहा कि अब मैंने मैनपुरी से लड़ने का मन बना लिया है। इस बार सपा हारेगी और भाजपा जीतेगी। उन्होंने अभी नहीं तो कभी नहीं का नारा देते हुए कहा कि इस बार सपा का किला ध्वस्त हो जाएगा। डिंपल यादव के बीजेपी के घोषणापत्र को झुनझुना बताने वाले बयान पर जयवीर सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि डिंपल ने अखिलेश सरकार में गुंडागर्दी और अराजकता का आलम देखा है। इसके साथ ही उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज में किसी को उम्मीदवार न बनाने की लहर भी देखी है। इसके साथ ही 2004 में सपा की अराजकता के कारण मैनपुरी लोकसभा चुनाव भी रद्द होने का झुनझुना देखा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)