Wednesday, March 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar: पुलिस ने सुलझाया रेलवे ठेकेदार के घर हुई चोरी का मामला,...

Bihar: पुलिस ने सुलझाया रेलवे ठेकेदार के घर हुई चोरी का मामला, तीन गिरफ्तार

Bihar, किशनगंजः किशनगंज पुलिस ने रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के एनएच 27 रेलवे माल गोदाम पेट्रोल पंप के समीप रेलवे ठेकेदार आर एन चौधरी के बंद घर से 25 जनवरी की रात हुई एक करोड़ के सोने व 20 लाख नकद की चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Bihar: लूटा का माल भी बरामद

इनके पास से चोरी की गई राशि 1 लाख 28 हजार रुपये, 35.52 ग्राम सोना, 2 किलो 418 ग्राम चांदी, 4 मोबाइल, एक पल्सर बाइक बरामद की गई है। रविवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि रेलवे ठेकेदार के घर से चोरी की घटना का छह दिनों के अंदर खुलासा कर दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी बप्पी सिंह बंगाल के इस्लामपुर बीरबलडांगी, अमित वाल्मीकि माटीगाड़ा दार्जिलिंग व स्वर्णकार नेपाल कर्मकार इस्लामपुर अमलझारी का रहने वाला है।

गौर हो कि गिरफ्तार अपराधियों में बप्पी और अमित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 10 दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद उन्होंने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। दोनों बदमाशों ने प्रयागराज में घरों की रेकी की, लेकिन कहीं सफल नहीं हो सके। इसके बाद वे अलीगढ़ की ओर चले गए। वहां भी घरों की रेकी की, लेकिन कोई बंद घर नहीं मिलने पर अलीगढ़ से ट्रेन पकड़कर किशनगंज पहुंच गए।

प्लान कर दिया चोरी की घटना को अंजाम

अलीगढ़ से किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे बदमाशों को स्टेशन के ठीक बगल में रेलवे ठेकेदार रामनाथ चौधरी का बंद घर मिला। जिसके बाद योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बप्पी सिंह बीरबलडांगी स्थित अपने घर चले गए। बदमाशों ने चोरी के पैसे और सोना को बंगाल स्थित अपने घर ले गए और वहां पैसे को आपस में बांट लिया। दूसरे दिन आरोपी बप्पी सिंह ने इस्लामपुर में सुनार नेपाल कर्मकार को कुछ आभूषण बेचे। टीम ने छापेमारी कर आभूषण बरामद कर लिए और चोरी के माल की खरीद-फरोख्त के आरोप में आरोपी नेपाल कर्मकार को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल दोनों बदमाश शातिर हैं।

यह भी पढ़ेंः-KGMU: 113 साल से लगातार हो रहा आयोजन, मां सरस्वती पूजन की भव्य तैयारी

गिरफ्तार बप्पी सिंह और अमित पहले भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई। पकड़े गए दोनों बदमाशों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया है। एसपी सागर कुमार द्वारा गठित टीम में एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानेदार अभिषेक कुमार रंजन, सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह, तकनीकी सेल के इरफान हुसैन, रवि रंजन समेत अन्य जवान शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें