Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशअध्यापकों के शराब पीकर स्कूल आने से नाराज ग्रामीणों ने किया ये...

अध्यापकों के शराब पीकर स्कूल आने से नाराज ग्रामीणों ने किया ये काम, शिक्षा अधिकारी ने…

जींद: गांव ब्राह्मणवास में ग्रामीणों ने स्टाफ की कमी तथा दो अध्यापकों के स्कूल में शराब पीकर आने से खफा होकर राजकीय स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में छह अध्यापकों की कमी है। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विरोध में सोमवार को स्कूल को ताला जड़ दिया।

स्कूल पर ताला जड़ने की सूचना पाकर खंड शिक्षा अधिकारी शिवनारायण शर्मा मौके पर पहुंच गए और दोनों अध्यापकों के खिलाफ लिखित में शिकायत देने तथा स्टाफ की कमी को पूरा किए जाने के आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने ताले को खोला। लगभग स्टाफ तथा छात्र बाहर धूप में तपते रहे। ग्रामीण राहुल, राकेश, रामचंद्र, मोहित व रामकिशन ने बताया कि गांव में स्कूल में छह अध्यापकों की कमी है जिसके चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में दो अध्यापक शराब पीकर आते हैं और पूरा दिन बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि शराब पीकर आने वाले दोनों अध्यापकों का तबादला किया जाए। साथ ही खाली पड़े अध्यापकों के पदों को भरा जाए ताकि स्कूल में सूचारू रुप से पढ़ाई हो सके।

दो घंटे तक धूप में तपते रहे अध्यापक और छात्र

ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर सुबह ही ताला जड़ दिया था। स्टाफ को स्कूल के अंदर नहीं घुसने दिया गया। जो छात्र स्कूल के लिए निकले थे वें भी गेट पर ताला खुलने का इंतजार करते रहे। लगभग दो घंटे के बाद खंड शिक्षा अधिकारी श्री नारायण शर्मा ग्रामीणों के बीच पहुंचे। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद समाधान का आश्वासन दिया। दो घंटे तक स्कूल की तालाबंदी होने के चलते अध्यापक तथा छात्र धूप में तपते रहे।

यह भी पढ़ेंः-‘लॉकअप’ कंटेस्टेंट सायशा शिंदे ने किया खुलासा, कहा-मशहूर डिजाइनर के साथ…

जुलाना के खंड शिक्षा अधिकारी शिवनारायण शर्मा शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने दो अध्यापकों के शराब पीकर स्कूल में आने के बारे में शिकायत दी है। दोनों की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके अलावा स्कूल में स्टाफ की कमी के बारे में भी उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। ग्रामीण आश्वासन के बाद मान गए और स्कूल का ताला खोल दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें