Featured क्राइम राजनीति

Panchayat Election Violence: TMC नेता को पीट-पीटकर मार डाला, कल ही थामा था कांग्रेस हाथ

Bengal panchayat election violence कोलकाताः पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (Panchayat Election Violence) की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी एक तृणमूल नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुस्तफा शेख के तौर पर हुई है। घटना मालदा जिले की है। शनिवार दोपहर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पंचायत प्रधान के पति मुस्तफा शेख को 34 नंबर राष्ट्रीय हाईवे पर हमलावरों ने पीट-पीटकर मार डाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुस्तफा शेख की पत्नी मालदा के सूजापुर ग्राम पंचायत की प्रधान थी। घटना की सूचना मिलने पर राज्य की मंत्री सबीना यास्मीन मौके पर पहुंचीं और उन्होंने मौके से ही जिलाधिकारी को फोन कर रिपोर्ट तलब की। हत्या का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा है। मंत्री सबीना यास्मीन ने बताया कि दोपहर के समय मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद मुस्तफा वापस लौट रहे थे, उसी समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरकर मारना-पीटना शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें..हिजाब के बाद अब नकाब विवाद ! बुर्का पहनी छात्राओं को कॉलेज में नहीं मिला प्रवेश सबीना यास्मीन ने कहा कि पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि जिन लोगों ने तृणमूल नेता को मारा-पीटा है वे 24 घंटे पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव (Panchayat Election Violence) की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से राज्य में अबतक पांच लोगों की हत्या हो चुकी है। इनमें तृणमूल कांग्रेस के दो लोग हैं, जबकि कांग्रेस के एक, माकपा के एक और आईएसएफ के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)