विशेष Featured

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवायें ? जानें कौन-कौन सी बीमारी का होता है मुफ्त इलाज !

ayushman-card नई दिल्लीः देश के नागरिकों को स्वाथ्य सेवाओं का मुफ्त लाभ देने के लिए भारत सरकार ने स्वास्थ्य सम्बन्धी कई योजनाएं चला रखी है। इसमें से सबसे बड़ी है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman card) जो आम जनता के लिए सरकार ने लॉच किया है। जिसमें गंभीर बीमारियों जैसे इसमें अपेंडिस्क, मलेरिया, हार्निया, पाइल्स, हाइड्रोसिल, पुरुष नसबंदी, डिसेंट्री, एचआइवी विथ कांप्लिकेशन, बच्चेदानी ऑपरेशन, हाथ-पांव काटने की सर्जरी, मोतियाबिंद, पट्‌टा चढ़ाना, गांठ संबंधित बीमारी, इनफेक्टेड बनियान फूट, रेनल कॉलिक। इसके अलावा यूटीआइ, आंतों का बुखार, गैंगिलियन आदि बीमारियां शामिल हैं। इन सभी गंभीर समस्यों का मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जायेगा। हालांकि इन बीमारियों के इलाज का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आयुष्मान नाम का एक कार्ड (Ayushman card) बनवाना पड़ता है। आइये आपको बता दें कि आखिर इस कार्ड को कैसे प्राप्त किया जा सकता है, और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजों का होना आवश्यक है... ये भी पढ़ें..UP Bhulekh: उत्तर प्रदेश भूलेख में खसरा खतौनी की नकल ऑनलाइन कैसे देखें?

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इन दस्तावेजों का होना जरुरी

  • नागरिक आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

आयुष्मान कार्ड कैसे और कहां बनवाएं

बता दें कि पारिवारिक आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाना जरुरी होता है । पात्रता की जांच कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं। आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाए जाने के लिए चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज का भी सहयोग लिया जा सकता है । योजना से जुड़े अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं। नि:शुल्क उपचार का लाभ लेने के लिए भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं। ayushman-card

घर बैठे भी बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

घर बैठे आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट setu.pmjay.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा। होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन योर सेल्फ एंड सर्च बेनेफिशयरी का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर जरुरी सूचनाएं भरने के बाद आपके आयुष्मान कार्ड बनाने कि विधि पूरी होती है

क्या है आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता

  • सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (एसईसीसी) वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (डी-1 से डी-7 तक एसईसीसी डेटा, डी-6 को छोड़कर)।
  • आम नागरिक सहायता योजना यानि संबल योजनाओं में शामिल परिवार इस कार्ड के पात्र हो सकते हैं
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार भी इस योजना का लाभ लेने का पात्र हैं
  • इसके अलावा केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIS) के कर्मचारियों के लाभार्थियों को योजना के तहत चिन्हित हॉस्पिटलों में शर्तानुसार मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।

जाने आयुष्मान कार्ड के लिए कौन है अपात्र

बता दें कि वे लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे जिन्होंने पूर्व में कभी भी किसी भी प्रकार की सरकारी आवास योजना का लाभ लिया। ऐसे लोग इस हेल्थ कार्ड और इस योजना का लाभ लेने के लिए पूरी तरह से अपात्र माने जाते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)