विशेष Featured

UP Bhulekh: उत्तर प्रदेश भूलेख में खसरा खतौनी की नकल ऑनलाइन कैसे देखें?

upbhulekh
[caption id="attachment_700304" align="alignnone" width="700"]upbhulekh Image From - Google[/caption] लखनऊः भूमि या जमीन संबंधी किसी भी कार्य में आपने कई बार भूलेख शब्द को सुना होगा। इसको लेकर आप के मन में हमेशा एक ही प्रश्न होता होगा कि भूलेख क्या है (Bhulekh kya hai)? आपको बता दें कि देश के किसी भी राज्य के जिस किसी भी व्यक्ति के पास अपनी भूमि होगी तो वह भूलेख को जरूर जानना चाहेगा। आइए भूलेख को विस्तार से जानते हैं।

क्या है भूलेख (What is Bhulekh)

दरअसल भूलेख शब्द दो शब्दों भू और लेख से मिलकर बना है। भू का अर्थ है किसी भी भूमि से। जैसे जमीन, प्रॉपर्टी, खेत, प्लाट आदि है। जबकि लेख का अर्थ होता लेखा-जोखा या जमीन के कागज। इन दोनों अर्थों से मिलकर बना है भूलेख। जिसे हम जमीने का लेखा-जोखा कहते है। भूलेख भूमि का वह दस्तावेज है जो जमीन के मालिक के नाम के साथ भूमि संबंधी सारी जानकारी का ब्यौरा रखता है। जिससे यह पता चलता है कि व्यक्ति के नाम कितनी भूमि है। भूलेख से पता चल जाता है कि भूमि किसकी है, जमीन का खाता संख्या क्या है,उसका क्षेत्रफल क्या है, जमीन कुल कितनी है। और जमीन किस क्षेत्र में आती है, यह सारी जानकारी इसमें उपलब्ध रहती है। सीधे शब्दों में कह सकते हैं सरकार द्वारा बनाए गए जमीन के रिकॉर्ड को जो किसी भी व्यक्ति के नाम संस्था या सरकारी भूमि या गांव के नाम से भूमि हो सकती हैं। भारत के सभी राज्यों में भूलेख को अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। सभी राज्य के राजस्व विभाग की तहसील में भूलेख से संबंधित अफसर नियुक्त किए गए हैं। भूलेख संबंधी समस्या के निवारण के लिए हमें तहसील में संबंधित अधिकारी से संपर्क करना होता है। पहले भूलेख की जानकारी को तहसील कार्यालय से ही प्राप्त किया जाता था।

Bhulekh UP में ऑनलाइन खसरा खतौनी कैसे देखें

उत्तर प्रदेश सरकार ने भूलेख देखने के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट बनाई है। साथ ही यूपी सरकार ने राज्य में जमीन के रिकॉर्ड को ऑनलाइन और कम्प्यूटरीकृत करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भू नक्शा यूपी भी बनाया है, इस पोर्टल के जरिए आप घर बैठे आसानी से अपनी जमीन का ऑनलाइन भू नक्शा देख सकते हैं। यूपी भूलेख के माध्यम से जमीन के मालिक या जमीन के मालिक खसरा खतौनी को बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन देखा जा सकता है साथ ही नकली खसरा खतौनी को हटाया जा सकता है। बता दें कि भू नक्शा यूपी वेब पोर्टल की शुरुआत 2 मई 2016 को हुई थी। यह यूपी की सभी तहसीलों में लागू है। दरअसल यूपी में कुछ साल पहले अपने खेत का नक्शा देखना होता था, तो इसके लिए लेखपाल या तहसीलदार के पास जाकर up bhulekh नक्शा (map) का फार्म भरकर आवेदन करना होता था। आवेदन के कुछ दिन बाद आपको आपके जमीन का भू नक्शा मिलता था, जिसमें आपका समय और पैसा दोनो ही बर्बाद होते थे। लेकिन अब समय के साथ सब कुछ बदल चुका है। अब भारत सरकार देश को डिजिटल बनाने की हर कोशिश कर रही हैं उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में जमीन से जुटी हर एक जानकारी को डिजिटल कर दिया गया है। अब यूपी का हर नागरिक घर बैठे ही अपनी जमीन का व्योरा ऑनलाइन आसानी से देख सकता है। अपनी भूमि या जमीन की जानकारी के लिए आप यूपी भूलेख पोर्टल (UP Bhu Naksha) की मदद ले सकते हैं और जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आप उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन सुविधा (UP Bhu Naksha Online Service) का इस्तेमाल कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश भूलेख के डिजिटल होने के बाद अब उत्तर प्रदेश भूलेख से जुडी सभी जानकारी बड़ी आसानी से ऑनलाइन देखकर उसे डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं। जब से उत्तर सरकार ने upbhunaksha.gov.in पोर्टल को शुरु किया है तब से किसी भी नागरिक को UP Bhu Naksha देखने के लिए परेशान नही होना पडता है। अन्य राज्यो की तरह अब उत्तर प्रदेश के किसान और जमीन का मालिकाना हक रखने वाले लोगो को अब online bhu naksha निकालने की सुविधा दे दी गयी है। अब यूपी के किसान खेत, प्लाट या जमीन का नक्शा सम्बंधित जानकारियां आसानी से देख सकते हैं। हालांकि कई लोगों को भूलेख को देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नही पता हैं, साथ ही वे इसको देखने को लेकर परेशान भी रहते हैं। हम आपको बतातें है कैसे ऑनलाइन खसरा खतौनी आसानी से देख सकते है। बस आपको लेकर इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.. ऑनलाइन खसरा खतौनी देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें लेकिन क्लिक करने के पहले समझ ले। अब आपके सामने राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश भूलेख (UPBhulekh) का वेब पेज खुला हुआ है। आपको खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल पर जकर क्लिक करना होगा। फिर वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा इंटर करना है। इसे बाद आपको अपना जिला, तहसील, ग्राम आदि का सही से चुनाव करना होगा। ग्राम या गांव का चुनाव करने के बाद आपको खातेदार का नाम खोजना होगा जिसके 4 तरीके बताए हैं –
  • खसरा/गाटा संख्या
  • भूलेख खाता संख्या
  • खातेदार के नाम
  • नामांतरण दिनांक से
अगर आप बताए गए तरीकों में से किसी एक का सही प्रयोग करते हैं तो आपका नाम दिख जाएगा

मोबाइल में कैसे देखें UP का भू नक्शा

उत्तर प्रदेश भू नक्शा अगर आप भी मोबाइल से देखना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से उत्तर प्रदेश भू नक्शा (Uttar Pradesh Bhu Naksha) को घर बैठे देख सकते हैं। आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके अपना भू-नक्शा ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको यूपी भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप होम पेज पर पहुंच गए हैं।
  • यहां आपको अपना राज्य, जिला, तहसील और गांव चुनना होगा।
  • अब आपके सामने आपके जमीन का नक्शा खुलकर आ जाएगा।
  • आपको मैप में अपने खसरा नंबर पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप अपने जमीन का नक्शा अपने मोबाइल में ऑनलाइन देख सकते हैं।

जानें यूपी भूलेख के क्या है फायदे..

  • इस वेब पोर्टल में समस्त यूपी के सभी भूमि रिकॉर्ड शामिल है।
  • हर कोई अपनी जमीन का विवरण घर बैठे देख सकता है।
  • UP Bhu Naksha के बाद अब आपको अपनी जमीन के बारे में कुछ पता करना या कुछ करवाना है तो पटवारी के पास जाना नहीं पड़ेगा।
  • UP Bhu Naksha अब आप अपने लैपटाप या मोबाइल से देखने के साथ ही उसे डाउनलोड और प्रिंट सकते हैं।
  • भूमि मालिक अपने जमीन का पूरा नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • अभ कोई भी किसान खाता संख्या या गाटा संख्या दर्ज कर अपनी जमीन से सम्बंधित हर जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • ऑनलाइन Bhu Naksha UP पोर्टल के शुरु होने से यूपी के व्यक्ति समय और पैसा दोनो की बचत होगी।
  • Bhu Naksha UP पोर्टल के शुरु होने से लोगों को पटवार खाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें।

यूपी भूलेख के उद्देश्य क्या है ?

UP Bhu Naksha ऑनलाइन सुविधा शुरू होने से पहले नागरिको को अपने भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग या अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन UP Bhu Naksha वेब पोर्टल शुरु होने से अब आप घर बैठे आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • यूपी के नागरिको को डिजिटल और आत्म निर्भर बनाना ही इसका सबसे बड़ा उद्देश्य है।
  • हर भूमि स्वामी को उसकी जमीन का नक्शा ऑनलाइन प्रदान करना है।
  • भू नक्शा उत्तर प्रदेश पोर्टल के माध्यम से आप अपने जमीन के साथ ही अपने गांव का भी नक्शा देख सकते हैं।
  • प्रदेश के लोगो को जमीन से सम्बंधित होने वाले कालाबजारी से बचाना।
  • भू नक्शा प्राप्त करने के लिए लोगो को अब पैसा और समय व्यर्थ नही करना पडेगा।

राजस्व अधिकारी से भूलेख नकल कैसे प्राप्त करें ?

आप प्रत्येक उत्तर प्रदेश की भूलेख वेबसाइट से ऑनलाइन भूलेख नकल प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप किसी भी राज्य में आप की जमीन जिस भी तहसील के अंतर्गत आती है उस तहसील कार्यालय से भी भू अभिलेख नकल रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। भूलेख खसरा खतौनी नकल रिकॉर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया-
  • सबसे पहले आपको जमीन जिस भी तहसील के अंतर्गत आती है। उस तहसील के कार्यालय में संपर्क करना होगा है।
  • आप अब जिस भी जमीन का भूलेख रिकॉर्ड या लेखा-जोखा प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए आपको एक आवेदन का फॉर्म भरकर तैयार करना होगा ।
  • साथ ही जिस भी भूमि का ब्यौरा या भूलेख नकल आपको चाहिए। उस जमीन के संबंधित पूरी जानकारी आवेदन में भरें।
  • फिर इस आवेदन को अधिकारी तहसीलदार एवं रजिस्ट्रार कानूनगो के सम्मुख आवेदन प्रस्तुत करें।
  • आवेदन करने के बाद राजस्व अधिकारी आपको आप की जमीन की जमाबंदी नकल की सत्यापित कॉपी तय समय-सीमा पर उपलब्ध करा देगा।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • अगर UP Bhu Naksha पोर्टल की वेबसाइट नहीं चल रही है तो संभवत ये कारण हो सकते हैं-
  • इस समय बहुत से लोग एक ही समय में यूपी सरकार का यूपी भूलेख पोर्टल देख रहे होंगे। जिससे सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा है।
  • upbhulekh.gov.in कॉपी को किसी भी कोर्ट या अन्य ऑफिस में प्रमाणित/अधिकृत के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
  • कृपया निर्धारित जन सुविधा केंद्र और कियोस्क सेंटर से ही प्रमाणित/अधिकृत प्रति के लिए आवेदन करें।
  • upbhulekh से सिर्फ खसरा खतौनी से संबंधित सामान्य जानकारी उपलब्ध करना है।
  • प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के लिए दिए गए निर्धारित कियोस्क सेंटर या जन सुविधा केंद्र पर कृपया आवेदन करें।
गौरतलब है कि आपको हमने ऊपर दिए गए आर्टिकल में भूलेख का अर्थ एवं भूलेख क्या है के बारे में समझाने और जानने की विस्तृत जानकारी दी है। फिर भी आपके मन में इससे संबंधी कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपकी भूलेख से संबंधित की पूरी जानकारी साझा करेंगे। हमें आपकी सहायता करने में अति प्रसन्नता होगी। विशेष जानकारी Kanya Sumangala Yojana: झांसी में 19 हजार से ज्यादा बेटियों को मिला कन्या सुमंगला योजना का लाभ Agneepath Yojana: इंडियन एयरफोर्स में भर्ती होने का सुनहरा मौका, Apply को यहां करें क्लिक (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)