Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलAshes 4th Test: ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा...

Ashes 4th Test: ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया बड़ा स्कोर, अब इंग्लैंड को दिखाना होगा जज्बा

सिडनीः चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने एससीजी में इंग्लैंड के खिलाफ 134 ओवर में 416 रन पर पारी घोषित कर दी। इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आठ विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के बाए हाथ के बल्लेबाज उसमान ख्वाजा ने पारी में अपना शतक पूरा करते हुए 137 रन बनाए। ख्वाजा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। दूसरे दिन चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 321 रन बनाए थे। जिसमें पैट कमिंस और बल्लेबाज ख्वाजा क्रीज पर खेल रहे थे।

ये भी पढ़ें..कोरोना से निपटने को सीएम योगी ने संभाला मोर्चा, टेस्टिंग-टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के आदेश

चाय का ब्रेक खत्म होने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने कप्तान कमिंस को 24 रन पर और ख्वाजा को 137 रन पर रोक दिया था। उसमान ख्वाजा मैच में डेब्यू कर रहे हैं। वे बल्लेबाज ट्रेविस हेड की जगह टीम में आए हैं। ट्रेविस हेड तीसरे टेस्ट के बाद कोविड से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद वे क्वारंटीन में हैं और उनकी जगह ख्वाजा को टीम में लिया गया था। ख्वाजा ने अपने डेब्यू में शानदार शतक लगाते हुए 137 रन की पारी खेली है।

वहीं, दूसरे दिन के पहले सत्र तक ऑस्ट्रेलिया ने एससीजी में लंच तक तीन विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे सत्र में 112 रन बनाए जहां टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। मार्कस हैरिस (38), डेविड वार्नर (30), मार्नस लाबुस्चागने (28), स्टीवन स्मिथ (67), कैमरून ग्रीन (5), एलेक्स केरी 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मिशेल स्टार्क 34 पर और नाथन लियोन 16 रन पर खेल रहे थे। टीम ने आठ विकेट खोकर 416 रन पर अपनी पारी समाप्त कर दी है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने पांच विकेट चटकाए हैं। वहीं, मार्क वुड, एंडरसन और कप्तान जो रूट ने एक-एक विकेट झटके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें