बिहार

UPSC सिविल सेवा परीक्षा में बांका के अपूर्व आनंद को मिला 163वां रैंक

Upsc-news

पटना: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के भीखनपुर गांव के एक किसान के बेटे ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 163वीं रैंक हासिल की है।

बचपन से ही है मेधावी छात्र

भीखनपुर गांव निवासी ओमनारायण शर्मा के पुत्र अपूर्व आनंद बचपन से ही मेधावी छात्र थे। उन्होंने 2013 में डीएवी पब्लिक स्कूल, देवघर से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा पास की। जबकि आगे की डिग्री आईआईटी कानपुर से पूरी की। इसके बाद अपूर्व आनंद ने गोल्ड मेन कंपनी में 32 लाख रुपये के पैकेज पर दो साल तक काम किया।

यह भी पढ़ेंः-विंध्यधाम : दर्शन कराने को लेकर पुरोहितों में हुआ था विवाद, पीठ में घोंप दी कैंची

बचपन से ही कुछ अलग करने और समाज की सेवा करने की जिद के कारण वे कोविड काल में अपने घर भीखनपुर आ गये और ऑनलाइन यूपीएससी की तैयारी करने लगे. तीसरे प्रयास में ही उन्हें सफलता मिल गई और यूपीएससी परीक्षा में 163वीं रैंक हासिल कर उन्होंने साबित कर दिया कि अगर हौसला बुलंद हो तो तूफान में भी दीपक जलते हैं. अपूर्व आनंद ने सफलता का श्रेय अपनी मां शबनम शर्मा और बड़े पिता श्रीनारायण शर्मा को दिया।

परिजनों ने क्या कहा

अपूर्व आनंद के बड़े पिता श्रीनारायण शर्मा सलिल ने बताया कि अपूर्व के पिता उनके छोटे भाई ओमनारायण शर्मा एक सफल किसान के साथ-साथ एक अच्छे पिता भी थे। उन्होंने अपने बच्चों को बचपन से ही अनुशासन में रहना सिखाया। 2015 में उनकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में था।

अपूर्वा आनंद की बड़ी बहन नुपुर शर्मा शादी के बाद बेंगलुरु में उच्च पद पर कार्यरत हैं, जबकि छोटी बहन मधु शर्मा बैंक ऑफ अमेरिका, बॉम्बे में उच्च पद पर कार्यरत हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)