Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100...

सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 सीटों की मंजूरी

Uttrakhand News :  हरिद्वार जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार की दिशा में राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है। वहीं मेडिकल कॉलेज के लिए 100 सीट आवंटित की गई हैं। वहीं इसके लिए सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा का आभार व्यक्त किया है।

बता दें, उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने के किये राज्य सरकार संकल्पित है। देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद अब हरिद्वार में भी मेडिकल कॉलेज का संचालन होने जा रहा है। दरअसल, मैदानी जनपद होने के बावजूद हरिद्वार में की कमी थी। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के विशेष प्रयासों से हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ।

100 एमबीबीएस सीट की मिली मंजूरी 

स्वास्थय सचिव डॉ आर. राजेश कुमार की कई कोशिशों के बाद कम समय में इसका भवन बनकर तैयार हो गया। विगत माह एनएमसी की टीम ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया जिसमें कुछ कमियां इंगित की गई, जिन्हें बाद में दूर कर लिया गया। अब बताया जा रहा है कि, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए शुरुआती चरण में (100 MBBS) सीटों को मंजूरी मिली है।

हरिद्वार वासियों को मिलेगा लाभ 

मेडिकल कॉलेज के निर्माण से हरिद्वार जनपद की लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा। दरअसल, इस जनपद की आबादी को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऋषिकेश एम्स व देहरादून के विभिन्न अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन मेडिकल कॉलेज बनने से यहां के लोगों को आने वाले दिनों में काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष को मिली फेसबुक लाइव पर जान से मारने की धमकी

CM Pushkar Singh Dhami ने कही ये बात   

जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए हमारी सरकार सतत रूप से कार्य कर रही है। पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी जनपदों में चिकित्सा सेवाओं व हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के निर्माण के कार्य को तेदी से पूरा किया जा रहा है। वहीं साथ ही उन्होंने कहा कि, मेडिकल कॉलेज खुलने से भविष्य में लोगों को काफी सहायता मिलेगी।  Pushkar Singh Dhami (पुष्कर सिंह धामी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें