Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपंतग उड़ाते हुए अंकिता लोखंडे को आयी सुशांत के फिल्म के गाने...

पंतग उड़ाते हुए अंकिता लोखंडे को आयी सुशांत के फिल्म के गाने की याद

 

मुबंईः अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं। वीडियो में अंकिता पतंग उड़ाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘काय पो चे’ को भी याद किया हैं। वीडियो में अंकिता ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट और व्हाइट टॉप में नजर आ रही हैं। वीडियो में जहां अंकिता पतंग उड़ाते नजर आ रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘काय पो चे’का गाना ‘रूठे ख्वाबों को मना लेंगे’ सुनाई दे रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

अंकिता ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-जब भी मैं इस गाने को सुनती हूं, मेरे रोएं खड़े हो जाते हैं। क्या फिल्म थी और ढेर सारी यादों के साथ क्या सफर था। आप सभी को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस शॉट को मेरे भाई तनमय ने संपादित किया है, शानदार, मुझे आप पर बहुत गर्व है।

यह भी पढ़ें-अब्बास सिद्दीकी का बड़ा ऐलान बनाएंगे मुस्लिम, दलितों और आदिवासियों की पार्टी

सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे के इस वीडियो पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। गौरतलब है अंकिता लोखंडे से साल 2007 में जी टीवी के टैलेंट शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज की कंटेस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2009 में अंकिता जी टीवी के ही मशहूर धारावाहिक पवित्र रिश्ता में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल में नजर आईं। फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और बागी- 3 में दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें