Featured जम्मू कश्मीर

कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 250 भेड़ों की मौत

demo pic

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 250 भेड़ों की जान चली गई। आधिकारिक सूत्रों से इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा है, "ये घटना सोमवार और मंगलवार की रात अनंतनाग जिले की कोकरनाग तहसील के होक्सर इलाके में एक चरागाह में हुई।"

ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

दरअसल गर्मी के महीनों में घाटी के विभिन्न निचले इलाकों से भेड़ों को चरने के लिए उच्च भूमि वाले चारागाहों में ले जाया जाता है। यहां विशाल खुले क्षेत्र आमतौर पर बर्फबारी, ओलावृष्टि और बादल फटने जैसी प्रकृति की अनिश्चितताएं होती रहती हैं, जिससे पशुधन को भारी नुकसान होता है। इसी के चलते मंगलवार की रात अनंतनाग जिले की कोकरनाग तहसील के होक्सर इलाके में आकाशीय बिजली गिरने करीब 250 भड़ों की मौत हो गई।

एक स्थानीय चरवाहा बताया कि मौसम खराब होने पर अपने झुंड को चरा रहा था। जैसे ही बारिश शुरू हुई चोपन ने अपने झुंड को सुरक्षित निकालने की कोशिश की लेकिन अचानक बिजली गिरी और उसके बाद भारी बारिश हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बिजली, गरज और भारी बारिश में कम से कम 250 भेड़ें मर गईं। दरअसल चरवाहे विभिन्न ग्रामीणों की भेड़ों को इकट्ठा करते हैं और गर्मी के मौसम में उन्हें ऊपरी इलाकों में हरे चरागाहों में ले जाते हैं। अधिकारियों से प्रभावित चरवाहों को मुआवजा भेजने का अनुरोध किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)