Featured पंजाब

Papalpreet Singh: डिब्रूगढ़ जेल पहुंचा अमृतपाल का करीबी पप्पलप्रीत, ऐसे हुए थी गिरफ्तारी

papalpreet-singh- arrest
papalpreet-singh चंडीगढ़ः 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया और भगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल के एक और साथी पप्पलप्रीत (Papalpreet Singh) मंगलवार को असम की डिब्रूगढ़ जेल में पहुंचा दिया गया। अमृतपाल के दूसरे सहयोगी भी इसी जेल में बंद हैं। पप्पलप्रीत के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले अमृतपाल के उन करीबियों को भी डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है, जिनके खिलाफ पंजाब पुलिस ने एनएसए के तहत मामला दर्ज किया था। ये भी पढ़ें..ठग किरण पटेल के घर पुलिस का छापा, कई बैंक खाते और फर्जी स्टांप पेपर बरामद बता दें कि पप्पलप्रीत (Papalpreet Singh) को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को काथूनंगल इलाके से गिरफ्तार किया था। उसके ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के साथ ही सात अन्य धाराएं लगाई गई हैं। मंगलवार सुबह पप्पलप्रीत को असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। पप्पलप्रीत को अमृतपाल का दाहिना हाथ माना जाता है। 2022 में अमृतपाल के दुबई से वापस आने के बाद से ही वह उसके साथ काम कर रहा था। दरअसल अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत को सोमवार को अमृतसर के कत्थूनंगल से पुलिस ने पकड़ा था। मंगलवार को पुलिस अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 4ः50 बजे पपलप्रीत को लेकर पहुंची। पुलिस सुबह 5ः45 बजे उसे लेकर फ्लाइट से असम रवाना हो गई। इस दाैरान मीडिया के सवालों पर पप्पलप्रीत सिंह ने कहा कि जो पुलिस ने कहा सच है। कल ही गिरफ्तारी हुई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)