रांची (Ranchi): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 नवंबर की शाम रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से हजारीबाग जिले के मेरु कैंप जाएंगे, वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। फिर 1 दिसंबर को वह मेरू में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके बाद वह एक दिसंबर को हेलीकॉप्टर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
उधर, गृह मंत्री के आगमन को लेकर रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर अलर्ट पर हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है, साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि 30 और 1 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मेडिकल टीमें जरूरी दवाओं और इलाज सामग्री के साथ तैनात रहेंगी।
ये भी पढ़ें..Ranchi: राजेंद्र चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर बदला रहेगा यातायात, देखें रूट
टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शुभम शेखर, फार्मासिस्ट हर्ष कुमार महतो, प्रकाश अवस्थी, एमपीडब्ल्यू कर्मचारी शैलेश कुमार व चालक हरि नारायण हलधर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, साथ ही हज़ारीबाग़ एसपी को भी कई निर्देश दिये गये हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)