बिहार Featured राजनीति

9 मार्च को बिहार में चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह, NDA सरकार बनने के बाद गृहमंत्री का पहला दौरा

पटनाः बिहार में NDA सरकार बने अभी एक महीना ही हुआ है और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का दौरा शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 9 मार्च को पटना जिले के पालीगंज का दौरा करेंगे। वह यहां लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। वे अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित कृषि फार्म मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।

करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

एनडीए सरकार बनने के बाद वह पहली बार बिहार आ रहे हैं। बीजेपी ने रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस रैली में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य है। इससे पहले 2 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी बिगुल फूंका था। उन्होंने औरंगाबाद और बेगुसराय में 48,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। ये भी पढ़ें..ईडी के सामने आज भी पेश नहीं होंगे केजरीवाल, बोले- जवाब दूंगा लेकिन….

पीएम मोदी ने लालू यादव पर साधा था निशाना

इस दौरान प्रधानमंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू यादव का नाम लेकर उन पर निशाना साधा था। कहा कि नौकरी के नाम पर युवाओं की जमीन हड़प ली गयी। साथ ही कांग्रेस और राजद पर भाई-भतीजावाद का भी आरोप लगाया। गौरतलब है कि इससे पहले जब शाह ने बिहार का दौरा किया था तो यहां महागठबंधन की सरकार थी और नीतीश कुमार इंडी एलायंस के सहयोगी थे। अब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। नई सरकार के गठन के बाद अमित शाह पहली बार 9 मार्च को बिहार आएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)