मध्य प्रदेश Featured

अमित शाह का एमपी में आज रोड शो, सीएम बोले- छिंदवाड़ा में खिलने वाला है कमल

blog_image_661e3ca28bba1

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं। ऐसे में कई दल पहले चरण में बढ़त बनाने के लिए जोर-आजमाइश में लगे है। वहीं मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ सीट से इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। कांग्रेस की ओर से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में है तो वही बीजेपी ने विवेक साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है।

अमित शाह का आज रोड शो 

बीजेपी के बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह मंगलवार को रोड शो करने वाले हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया है कि इस बार छिंदवाड़ा में कमल खिलने वाला है। केंद्रीय मंत्री शाह के छिंदवाड़ा प्रवास को लेकर यादव ने कहा, छिंदवाड़ा एक ऐसी जगह है जहां से हमें लगातार एक के बाद एक अच्छी खबरें मिल रही हैं। इस चुनाव के समय छिंदवाड़ा से कमल खिलने वाला है। हम सभी भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते और भाजपा के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी वहां मौजूद हैं।

ये भी पढ़ेंः-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- भाजपा पूरा करेगी विकसित भारत का संकल्प

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को

छिंदवाड़ा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इस संसदीय सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता दल बदल कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कमल नाथ के सबसे करीबी माने जाने वाले दीपक सक्सेना और उनके बेटे भी अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। महापौर विक्रम अहाके अब भाजपा से हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)