प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों पर एक साथ होगी सुनवाई, कोर्ट ने स्वीकार किया...

वाराणसीः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी से जुड़े सात मामलों की अब एक साथ सुनवाई होगी। जिला जज डॉ.अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने सोमवार की शाम ज्ञानवापी मामले में एक ही प्रकृति के सात मुकदमों का समेकन करने का आदेश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी। आदेश में कहा गया है कि जिन अदालतों में मामले पेंडिंग हैं, उन्हें जिला जज की अदालत में स्थानांतरित किया जाता है। जिला जज की अदालत में इनका तबादला होने के बाद यह तय होगा कि सभी मामलों की एक साथ सुनवाई करना उचित है या नहीं। गौरतलब है कि ज्ञानवापी से जुड़े श्रृंगार गौरी के वादी लक्ष्मी देवी, रेखा पाठक, सीता साहू और मंजू व्यास ने जिला जज की अदालत में एक ही अदालत में एक साथ सात मुकदमों की सुनवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया था।जिला जज की अदालत में मुकदमों के स्थानांतरण आवेदन स्वीकार होने पर वादी लक्ष्मी देवी व उनके अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी, सुभाषनंदन चतुर्वेदी, दीपक सिंह ने मीडिया से खुशी जाहिर की।अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कहा कि उन्हें सभी मामलों में अलग-अलग तारीखों पर पेश नहीं होना पड़ेगा। सभी मामलों की सुनवाई एक ही अदालत में एक ही तारीख को हो सकती है। इससे जल्द न्याय भी मिलेगा। यह भी पढ़ेंः-Bageshwar Dham: बाबा धीरेंद्र शास्त्री की अश्लील तस्वीर वायरल ! केस दर्ज ये सात मामले एक ही प्रकृति के हैं जिला जज की कोर्ट ने सात केस ट्रांसफर करने और एक साथ सुनवाई करने की अर्जी स्वीकार कर ली है। इनमें पहला मुकदमा अविमुक्तेश्वरानंद ने, दूसरा मां श्रृंगार गौरी व अन्य ने, तीसरा आदि विश्वेश्वर व अन्य ने, चौथा आदि विश्वेश्वर आदि ने, पांचवां मां गंगा व अन्य ने, छठा सत्यम त्रिपाठी व छठा मुकदमा दर्ज कराया है। अन्य और सातवें नंदी जी महाराज द्वारा। ये सभी मामले एक जैसे बताए जा रहे हैं। इनमें आराजी क्रमांक 9130 तथा ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी, आदि विश्वेश्वर सहित अन्य देवी-देवताओं को गौण देवता मानकर मालिकाना हक की मांग की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)