Gyanvapi case, वाराणसीः जिले में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सुबह से ही मस्जिदों और इबादतगाहों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ज्ञानवापी के व्यास जी बेसमेंट में पूजा शुरू होने के बाद दूसरे जुमे की नमाज को देखते हुए खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। ज्ञानवापी परिसर के आसपास अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। पिछले शुक्रवार को ज्ञानवापी में नमाज पढ़ने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ी थी।
संवेदनशील इलाकों में एजेंसियां अलर्ट
गुरुवार की शाम जुमे की नमाज की पूर्व संध्या पर एसीपी दशाश्वमेध ने थाना चौक पुलिस के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त की, जिसमें दालमंडी, हड़हा सराय, ठठेरी बाजार, सुड़िया, काशीपुरा और बेनिया आदि संवेदनशील इलाके शामिल हैं।
एसीपी ने भी स्थानीय लोगों और व्यापारियों से बातचीत की। उधर, ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में मौजूद मूर्तियों के लिए रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार को ही सवा किलोग्राम चांदी का आसन चढ़ाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के मुताबिक 30 साल बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में देवी-देवताओं की पूजा शुरू हुई है। इस मौके पर एसोसिएशन भगवान के चरणों में आसन अर्पित करेगा।
पूजा के आदेश को दी चुनौती
आपको बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी जिला जज द्वारा हिंदू पक्ष को पूजा की इजाजत देने के आदेश को चुनौती दी है। यह याचिका अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने दायर की है।
यह भी पढ़ेंः-फेसबुक लाइव में यूबीटी गुट के शिवसेना नेता की गोली मार कर हत्या, दो गिरफ्तार
इससे पहले पिछली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की ओर से पूजा पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया था। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से पूछा था कि आपने डीएम की नियुक्ति के 17 जनवरी के आदेश को चुनौती नहीं दी है जबकि 31 जनवरी का आदेश एक परिणामी आदेश है, जब तक उस आदेश को चुनौती नहीं दी जाती तब तक यह अपील कैसे दायर की जा सकती है। क्या सुनवाई योग्य होगी?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)