उत्तर प्रदेश राजनीति

BJP के गोदाम में भरे गए अपराधी और भ्रष्टाचारी...अलीगढ़ में सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश

blog_image_6627af09aff18

अलीगढ़ः लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी को समर्थन देने और उनके पक्ष में वोट करने की जनता से अपील करने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने BJP पर जमकर निशाना साधा। ताला नगरी अलीगढ़ में जनसभा में आई जनता से अखिलेश ने कहा कि किसानों को पता होना चाहिए कि पूरे देश और प्रदेश का किसान दिल्ली जाकर इस सरकार के खिलाफ खड़ा हुआ है। उन्होंने पुलिस तैनात की, लेकिन हमारे किसानों को कोई परवाह नहीं हुई। हजारों शहीद हुए तब जाकर तीनों काले कानून वापस लिये।

लोगों को घंटी दे दी गई है... जाकर बजाते रहो-अखिलेश

अब समय आ गया है संविधान की बात करने का। वे जो गारंटी दे रहे हैं, वह उस गारंटी की तरह है कि कोरोना के दौरान हमें आपके साथ थाली बजाने के लिए बनाया गया था। इसकी कोई गारंटी नहीं है, लोगों को घंटी दे दी गई है, जाकर बजाते रहो। सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं अलीगढ़ की जनता से कहूंगा कि ऐसा ताला बनाएं जिससे हम मिलकर बीजेपी के सभी गलत मंसूबों पर ताला लगा सकें। उन्होंने कहा कि जब से यह सरकार आई है, हमारे किसान संकट में हैं। एक लाख किसानों ने अपनी समस्याओं के कारण आत्महत्या कर ली, सरकार के पास क्या जवाब है?

सपा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने, उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने और उन्हें दुनिया से जोड़ने का सबसे बड़ा काम समाजवादियों ने लैपटॉप बांटकर किया था। सबसे ज्यादा सबस्टेशन बनाने और बिजली संयंत्र लगाने में सबसे बड़ा योगदान समाजवादियों का है। उन्होंने एक ही काम किया कि बिजली महंगी कर दी। उनके नंबर दो नेता ने कहा था कि मुफ्त बिजली देंगे, बताओ क्या मुफ्त बिजली मिल रही है?

ये भी पढ़ेंः-लोकसभा की इन 4 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को 'अपनों' की ही चुनौती !

Electoral Bonds पर भी उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि भाजपाइयों से सावधान रहें। उन्होंने जो पहचान बनाई है वह झूठ और लूट से बनी है। भाजपाइयों ने भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का सबसे बड़ा गोदाम बना लिया है। इलेक्टोरल बॉन्ड ने उनकी बैंड बजा दी और उनकी बोलती बंद कर दी। क्या कोई 1000 करोड़ रुपये दान करेगा? जरा सोचो। उद्योगपतियों को भगवा दिया या नहीं?

अंत में अखिलेश यादव ने मंच से जनता से इस चुनाव में सपा को मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम पौष्टिक आटा उपलब्ध कराने के अलावा मुफ्त डेटा भी उपलब्ध कराएंगे। आपका एक वोट संविधान को बचाने का काम करेगा। पार्टी प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनायें। इस दौरान प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह समेत पार्टी पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)