Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश ने कहा- सफल होगी सपा की पीडीए यात्रा, बीजेपी पर साधा...

अखिलेश ने कहा- सफल होगी सपा की पीडीए यात्रा, बीजेपी पर साधा निशाना

 

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि शायद यह देश में समाजवादियों की एकमात्र यात्रा रही होगी जो पांच हजार किलोमीटर चल चुकी है और अभी कई हजार किलोमीटर और चलना है। मुझे उम्मीद है कि जिस संदेश के साथ यात्रा निकली है वह सफल होगी। 2024 में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।

सोमवार को साइकिल यात्रा के समापन पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह यात्रा जहां से शुरू हुई और जहां खत्म हुई वहां तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी काम नजर नहीं आ रहा है। समाजवादी पीडीए यात्रा के माध्यम से हमने एक बार फिर जनता तक संदेश देने का प्रयास किया है। सपा शासनकाल में हुए काम आज भी जनता के काम आ रहे हैं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह यात्रा सामाजिक न्याय, जातीय जनगणना, जनता के नाम पर सपा के काम, हर स्तर पर आनुपातिक हिस्सेदारी, सामाजिक और आर्थिक असमानता के खिलाफ, राजनीतिक सत्ता के लिए, आजम खान पर झूठे मुकदमों के खिलाफ, अल्पसंख्यकों पर झूठे मुकदमों के खिलाफ होगी।

यह भी पढ़ेंः-दोराहे पर कांग्रेस ! सपा और बसपा के साथ बनाना चाहती है रणनीति

इन मार्गों से गुजरी पीडीए साइकिल यात्रा

पीडीए साइकिल यात्रा में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहुंचे। सपा अध्यक्ष ने साइकिल चलाकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक अपनी यात्रा शुरू की। इस दौरान वे कबीरपुर, इंदिरा नहर पुल, किसान पथ, खुरदाही बाजार, अमूल प्लांट, कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए एचसीएल मुख्य द्वार पर पहुंचे। जहां से राप्ती अपार्टमेंट होते हुए पलासियो मॉल, इकाना स्टेडियम, मातृ शिशु अस्पताल लोहिया, पुलिस मुख्यालय, गोमती नदी बंधा मार्ग, डीपीएस स्कूल से जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर सात से होते हुए लक्ष्मी मार्केट से जनेश्वर मिश्र पार्क के मुख्य द्वार पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत पार्टी नेता, पदाधिकारी और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें