Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थान18 हजार फीट ऊंचाई पर विमान का इंजन फेल, दिल्ली एयरपोर्ट पर...

18 हजार फीट ऊंचाई पर विमान का इंजन फेल, दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Engine Failure Of Jaipur-Dehradun Flight  : जयपुर से देहरादून जा रही इंडिगो के एक विमान का मंगलवार रात को 18 हजार फीट की ऊंचाई पर इंजन फेल हो गया। जिसके बाद विमान में सवार 70 पैंसेंजर की जान खतरे में आ गई। आनन- फानन में विमान की दिल्ली एयरपोर्ट इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खराब इंजन के साथ विमान हवा में करीब आधा घंटे तक  उड़ता रहा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग         

दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस के विमान को 19 नवंबर शाम जयपुर एयरपोर्ट से शाम 5:55 पर देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से विमान ने तय वक्त से 40 मिनट देरी से 6:35 पर देहरादून के लिए उड़ान भरी। इसके करीब 25 मिनट बाद ही विमान के इंजन में खराबी आ गई। पायलट ने एयर दिल्ली के ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। इसके करीब 30 मिनट बाद एटीसी दिल्ली ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी।

ये भी पढ़ें: India vs China Hockey: भारत ने चीन को हराकर जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

Engine Failure Of Jaipur-Dehradun Flight : विमान के इंजन में आई थी खराबी  

फ्लाइट रात करीब 8:10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई। इस दौरान पैसेंजर की सांसें फूली रहीं। सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल में लाया गया। फिर उन्हें दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि, इंडिगो की जयपुर-देहरादून उड़ान 6ई-7468 को उसके एटीआर टर्बोप्रॉप विमान के इंजन में खराबी आने के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया था। वहीं इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6ई-7468 को तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली डायवर्ट किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें