Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाTerrorist Attack On Pakistan: पाकिस्तान में फिर आत्मघाती हमला, 12 सैनिकों समेत...

Terrorist Attack On Pakistan: पाकिस्तान में फिर आत्मघाती हमला, 12 सैनिकों समेत 18 की मौत

Terrorist Attack On Pakistan, नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर आत्मघाती हमले से दहल उठा। मंगलवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में हुए एक बड़े हमले में 12 सैनिक मारे गए। साथ ही पाकिस्तानी सेना ने छह आतंकवादियों को मार गिराया । इससे पहले अफगानिस्तान की सीमा से लगे इसी इलाके में हिंसक झड़प में 8 सैनिक मारे गए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में 18 सैनिकों की मौत से हड़कंप मच गया है। लगातार हो रहे हमलों से लोगों में दहशत का माहौल है।

Terrorist Attack On Pakistan: चौकी को निशाना बनाकर किया गया हमला

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह हमला बन्नू के माली खेल इलाके में एक थाने को निशाना बनाकर किया गया। मंगलवार को एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि बन्नू में हुआ हमले के बारे में बताया कि एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने चौकी के पास विस्फोटकों से भरे वाहन को उड़ा दिया। जिसके बाद उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। इसके साथ ही पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

ये भी पढ़ेंः- दुनिया में बजा भारत का डंका, PM Modi को अब ये 2 देश देंगे अपना सर्वोच्च पुरस्कार

तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली

अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हिंसक झड़प में आठ सैनिक और नौ आतंकवादी मारे गए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जिसे पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी ने कहा कि यह हमला सुरक्षा बलों द्वारा उसके एक लड़ाके को निशाना बनाकर किए गए तलाशी अभियान के जवाब में किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें