Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यBJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर हमला, बोले- सपा के गुंडों...

BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर हमला, बोले- सपा के गुंडों ने किया हमला

कानपुरः सीसामऊ उपचुनाव के दौरान लाल इमली चौराहे के पास BJP के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर अचानक हमला हो गया। भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर पत्थर लगा। यह देख उनके समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर नोडल अधिकारी महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराकर उनके काफिले को वहां से रवाना किया।

गुंडागर्दी से चुनाव जीतना चाहती है सपाः सुरेश अवस्थी

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने बताया कि BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का काफिला लाल इमली चौराहे के पास पहुंचा ही था कि अचानक कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मैं खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और किसी तरह उनके नाराज कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इसके बाद उनके काफिले को वहां से रवाना किया गया। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने जबरन हमला किया। सपा के गुंडे हमेशा से ऐसी गुंडागर्दी करते आए हैं। वे जबरन गुंडागर्दी करके इस चुनाव को जीतना चाहते हैं।

सात पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर अलग-अलग क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

अधिकारियों के मुताबिक, मुरादाबाद में तीन और कानपुर व मुजफ्फरनगर में दो-दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। यहां पुलिस व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए चुन्नीगंज जिला राजकीय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया है।

यह भी पढ़ेंः-Governor CV Anand Bose ने बंगाल सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीसामऊ क्षेत्र में मतदान के दौरान अनियमितताओं की शिकायत की थी। उन्होंने चुनाव आयोग से वीडियो साक्ष्य के आधार पर मतदाता पहचान पत्र व अन्य पहचान पत्रों की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आग्रह किया था। इसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सीसामऊ क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें