Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, कमियों को पूरा करने...

जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, कमियों को पूरा करने के दिए निर्देश

Haridwar News : जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सर्दी के मौसम की सुविधाओं को जांचने के लिए रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में गंगा किनारे बने महिला तथा पुरुष रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रेन बसेरा संचालकों को निर्देश दिए कि किसी भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति को न केवल स्थान मिले व किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने महिला रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त को बसेरे की छत की सफाई कराने तथा शौचालय को भी आवश्यकतानुसार देर रात्रि तक खोलने एवं बन्द करने के निर्देश दिए।

रैन बसेरे में मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा  

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में रुके हुए व्यक्तियों से रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। आगंतुको ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।डीएम ने निरंतर साफ सफाई करने तथा रजाई बिस्तर को भी साफ रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: 18 हजार फीट ऊंचाई पर विमान का इंजन फेल, दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Haridwar News : कमियों को पूरा करने के दिए निर्देश   

जिलाधिकारी ने कहा कि, आगंतुक रजिस्टर में व्यक्ति के आगमन तथा छोड़ने का समय अंकित करने के साथ ही हस्ताक्षर भी अवश्य कराए जाएं। उन्होंने रैन बसेरे में आने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर मेंटेन करते हुए उसका अंकन करने व फीडबैक दर्ज करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें