करियर

अग्निवीर भर्ती परीक्षाः 22 अप्रैल से शुरु होंगे एग्जाम, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Agniveer recruitment

लखनऊः भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट आया है। भारतीय सेना ने देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड (Army Agniveer Admit Card 2024) जारी कर दिए हैं।

सेना भर्ती कार्यालय, हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने कहा कि इस ऑनलाइन परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। तीनों जिलों के अभ्यर्थी इस वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

निदेशक ने बताया कि यह ऑनलाइन परीक्षा हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा हमीरपुर में अयांश डिजिटल जोन और गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज, ऊना में अयांश कंप्यूटर सेंटर और केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और बिलासपुर में मॉडर्न आर्किटेक्चर इंफ्रा सर्विस प्रोवाइडर में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-डिंपल यादव ने मैनपुरी से किया नामांकन, त्रिकोणीय बना मुकाबला

कैसे करें डाउनलोड

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तारीखों पर आयोजित होने वाली भर्ती रैलियों के लिए आवेदन किया है, उन्हें सेना भर्ती पोर्टल पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (Army Agniveer Admit Card 2024) डाउनलोड करना चाहिए। इसके बाद उम्मीदवारों को अग्निवीर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना होगा, जहां एडमिट कार्ड संबंधित लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार संबंधित पेज पर जा सकते हैं और अपना लॉग-इन विवरण भरकर सबमिट कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)