मुंबईः पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। मनोरजंन जगत से भी लगातार हर दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी की कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही हैं। कार्तिक आर्यन, आमिर खान, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, विक्की कौशल आदि के बाद अब अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी इसकी चपेट में आ गईं हैं। इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
अभिनेत्री ने अपनी इंस्टास्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा-हैलो, आप सभी को ये बताना है कि मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। बीते कुछ वक्त में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं। मैं उन सभी से निवेदन करती हूं कि वे भी अपना कोविड टेस्ट करवा लें। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू। मेरा स्वास्थ्य अभी ठीक है। आप सभी कृपया घर पर रहें, सुरक्षित रहें और ध्यान रखें।
यह भी पढ़ेंःऑक्सीजन लेवल नियंत्रित रखने में बेदह कारगर है प्रोन पोजिशन
पूजा हेगड़े के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आते ही फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। पूजा के वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली है जिसमें तेलुगु फिल्म आचार्य के अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म ‘राधे श्याम’ और रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नाडीज के साथ फिल्म ‘सर्कस’ शामिल है।