राजनीति पंजाब

AAP ने चार सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, 3 विधायकों पर भी खेला दांव

blog_image_661e632a06745

Lok Sabha Election Candidates List, चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब की चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने दो दिन पहले अकाली दल से आप में शामिल हुए पवन कुमार टीनू पर भी भरोसा जताया है और उन्हें जालंधर से मैदान में उतारा है। इसके अलावा तीन विधायकों को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सबसे ज्यादा विधायकों को मैदान में उतारा है।

ये रही उम्मीदवारों की लिस्ट

मंगलवार को AAP द्वारा जारी सूची के अनुसार, वर्तमान में बटाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमन शैरी कलसी गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से हैं, मुक्तसर साहिब के विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र से हैं और लुधियाना सेंट्रल के विधायक अशोक पराशर पप्पी लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से हैं। चुनाव क्षेत्र। चुनाव में उतार दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः-BJP ने देवरिया-फिरोजाबाद से मौजूदा सांसदों का टिकट काटा , बृजभूषण पर अब भी सस्पेंस

जालंधर सीट पर मचा घमासान

जालंधर लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले ही घमासान मचा हुआ है। यहां से आप ने सांसद सुशील कुमार रिंकू को मैदान में उतारा था। टिकट लौटाने के बाद जब रिंकू बीजेपी में शामिल हुए तो बीजेपी ने उन्हें दोबारा जालंधर से मैदान में उतारा। अब आम आदमी पार्टी ने तीन दिन पहले शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हुए पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू को जालंधर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)