Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशबड़ी कामयाबीः Digital arrest कर 61 लाख ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

बड़ी कामयाबीः Digital arrest कर 61 लाख ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

ऊना: Digital arrest के नाम पर पूर्व सैनिक व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक से 61 लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज को हरोली पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी रोशन यादव निवासी गोविंदगढ़ अलवर (जयपुर) को गिरफ्तार कर हरोली ले आई है। जहां आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Digital arrest: कंबोडिया से चल रहा था खेल

आरोपी व्यक्ति 10 प्रतिशत कमीशन लेकर अपने खातों में पैसे डलवाता था और फिर अगली टीम को भेज देता था। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपियों ने पीड़ित से पांच अलग-अलग राज्यों के बैंक खातों में पैसे डलवाए हैं। पुलिस ने आरोपियों द्वारा की गई व्हाट्सएप कॉल को ट्रेस कर लिया है। जिसमें पता चला है कि कॉल करने वाले ग्रुप का मुखिया कंबोडिया में बैठकर विदेश से ठगी को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने अभी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। बता दें कि 4 दिसंबर को पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें पीड़ित ने बताया था कि डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर उसके साथ 61 लाख रुपये की ठगी की गई है।

यह भी पढ़ेंः-Etawah News : लेखपाल से लूट के 3 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Digital arrest: जल्द ही हो सकती हैं अन्य गिरफ्तारियां

शिकायत के बाद थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने सब इंस्पेक्टर चेतन, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, रोहित, कांस्टेबल अंकुश पर आधारित टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान भेजा। जहां टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार दिन के अंदर ही एक आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ​​थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर चालाक लोगों द्वारा ठगी की नई थ्योरी अपनाई जा रही है।

जिसके अनुसार लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून या अन्य एक्ट का हवाला देकर और सीबीआई या अन्य बड़ी एजेंसी ईडी का डर दिखाकर ठगा जाता है और उनके बैंक खाते में कितना पैसा है यह पता लगाकर उन्हें लगातार व्हाट्सएप के जरिए कॉल करके डराया जाता है ताकि वे घर से बाहर न जाएं और जब भी बाहर जाएं तो उन पर उनकी नजर रहे। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर 61 लाख रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें