Sunday, February 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरBoard exams: 1888 स्कूलों को दोबारा जारी किए परीक्षा केंद्र

Board exams: 1888 स्कूलों को दोबारा जारी किए परीक्षा केंद्र

Board exams: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2025 में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर के 1888 स्कूलों को दोबारा परीक्षा केंद्र जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही बोर्ड की ओर से इस बार 289 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Board exams: बोर्ड सचिव ने दी पूरी जानकारी

बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जिन स्कूलों ने परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन किया था और कुछ विसंगतियों के कारण उनके आवेदनों पर विचार नहीं किया गया था, लेकिन शिक्षा बोर्ड इन स्कूलों को विसंगतियों को दूर करने का मौका दे रहा है। उक्त स्कूल 31 जनवरी तक परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके बाद इन सभी स्कूलों के परीक्षा केंद्रों के लिए आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे। राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में करीब 14 स्कूल ऐसे थे, जिन्होंने परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन किया था, लेकिन कुछ विसंगतियों के कारण उन पर विचार नहीं किया गया, लेकिन अब इन स्कूलों को विसंगतियों को दूर करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। इनमें सोलन से 5, कांगड़ा से 3, सिरमौर से 2, शिमला से 1, मंडी से 2 तथा कुल्लू से 1 स्कूल शामिल है।

Board exams: यह रहेगा परीक्षाओं का शेड्यूल

ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में कक्षा 3 की परीक्षाएं 7 से 15 मार्च तक होंगी। इस दौरान पर्यावरण शिक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च, गणित की 10 मार्च, हिंदी की 13 मार्च और अंग्रेजी की 15 मार्च को होंगी। कक्षा 5 के लिए पर्यावरण दिवस 7 मार्च, गणित की 10 मार्च, अंग्रेजी की 13 मार्च और हिंदी की 15 मार्च को होगी। वहीं कक्षा 8 के नियमित और एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 4 से 17 मार्च तक होंगी।

यह भी पढ़ेंः-MP Road Accident : अनियंत्रित होकर घर में घुसा ट्रक, हादसे में एक युवक की मौत

इस दौरान हिंदी की परीक्षाएं 4 मार्च, हिमाचल की लोक संस्कृति और योग की 5 मार्च, संस्कृत की 6 मार्च, जबकि कला, गृह विज्ञान, गायन, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू की परीक्षाएं 7 मार्च को होंगी। इसके अलावा गणित की परीक्षाएं 10 मार्च, अंग्रेजी की 12 मार्च, विज्ञान की 15 मार्च और सामाजिक विज्ञान की 17 मार्च को होंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें