Etawah News : थाना जसवंतनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने लेखपाल दंपत्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर तीन लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है। बदमाशों के पास से लूटी हुई तीन मोटरसाइकिल, दो तमंचे, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
बदमाशों ने बाइक चोरी की घटना को दिया अंजाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि, थाना जसवंतनगर क्षेत्र अंतर्गत एक लेखपाल के साथ बाइक सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना को जानकारी मिलने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में थाना जसवंतनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम देर रात धनुआ गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल तेजी से आती हुई दिखाई दी।
ये भी पढ़ेंः- Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने कहा- शानदार तरीके से हो ब्रांडिंग
Etawah News : जवाबी फायरिंग के दौरान लगी गोली
पुलिस टीम के द्वारा मोटर साइकिलों को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार मुड़कर भागने लगे पुलिस टीम ने मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया। बाइक सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिसकी एक गोली प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंत नगर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई तो एक गोली राजा उर्फ़ राजकमल के बाए पैर में लगी। पुलिस ने तीनों बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम राजा उर्फ राजकमल पुत्र श्रीचंद्र, प्रबल प्रताप पुत्र यशपाल सिंह, अभिजीत उर्फ अभि पुत्र रूप सिंह बताया।