Rising Rajasthan, जयपुर: औद्योगिक विकास की उम्मीदों को पंख देने के लिए तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों से प्रदेश को आगे बढ़ाने पर बातचीत होगी। उद्घाटन सत्र के दौरान बड़े उद्योगपति राजस्थान और देश में निवेश को लेकर अपने विचार रखेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, उद्योगपति कुमारमंगलम बिड़ला, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम, राकेश भारती मित्तल, अशोक हिंदुजा, सुरेश नारायण, सलिल गुप्ते के अलावा जापानी राजदूत केइची ओनो समेत 5000 से ज्यादा निवेशक मौजूद रहेंगे।
Rising Rajasthan: समिट से पहले निवेश प्रस्तावों पर हुए साइन
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री के भाषण से होगी, जिसके तहत मुख्यमंत्री अगले 5 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना कर 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर करने के लक्ष्य पर चर्चा कर सकते हैं। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से पहले 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू साइन किए गए हैं। राइजिंग राजस्थान में आठ देशों के लिए कंट्री सेशन और राउंडटेबल मीटिंग्स होंगी। प्रवासी राजस्थानियों और एमएसएमई के लिए कॉन्क्लेव होगा।
ग्लोबल बिजनेस एक्सपो और राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो आकर्षण का केंद्र होंगे। इसमें राजस्थान पैवेलियन, कंट्री पैवेलियन, स्टार्टअप पैवेलियन और प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसई) सहित प्रमुख भारतीय और वैश्विक व्यापार समूहों की प्रदर्शनी होगी। समिट का आयोजन 11 दिसंबर तक किया जाएगा।
Rising Rajasthan: शिखर सम्मेलन में 32 कर रहे सहयोग
इस निवेश शिखर सम्मेलन में 32 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिनमें से 17 देश ‘भागीदार देशों’ के रूप में भाग लेने जा रहे हैं। इस तीन दिवसीय निवेश शिखर सम्मेलन के दौरान भाग लेने वाले देशों और राजस्थान के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कुल आठ देशों के लिए कंट्री सेशन और राउंडटेबल्स का भी आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Etawah News : लेखपाल से लूट के 3 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
निवेश शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले 34 देशों में से 17 देश डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड जैसे ‘भागीदार देश’ हैं। निवेश शिखर सम्मेलन में विभिन्न क्षमताओं में भाग लेने वाले देश अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)