Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशNamo Laxmi Yojana: 10 लाख छात्राओं को मिली सहायता, जानिए क्या है...

Namo Laxmi Yojana: 10 लाख छात्राओं को मिली सहायता, जानिए क्या है सरकार का विजन

Ahmedabad News : गुजरात सरकार ने ‘नमो लक्ष्मी योजना’(Namo Lakshmi Yojana) प्राथमिक शिक्षा के बाद आर्थिक कारणों के चलते पढ़ाई छोड़ने वाली छात्राओं की संपूर्ण स्कूली शिक्षा पूर्ण कराने के उद्देश्य से शुरू की है। इस योजना में कक्षा 9 से 12 में अध्ययन करने के लिए छात्राओं चार वर्ष के दौरान प्रति छात्र को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही इस साल के बजट में इस योजना के लिए 1250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सरकार अब तक 10 लाख छात्राओं को 138 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दे चुकी है।

Namo Laxmi Yojana: 10 लाख छात्राओं को मिल चुकी है आर्थिक सहायता 

गुजरात सरकार ने इस साल नमो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करते हुए पहले ही साल योजना शुरू होने से लेकर अब तक राज्य की लगभग 10 लाख छात्राओं को कुल 138.54 करोड़ रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

Namo Laxmi Yojana: सूचना विभाग ने जारी किया प्रेस बयान  

राज्य के सूचना विभाग ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि, नमो लक्ष्मी योजना के लिए राज्य के गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसएचएसईबी) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक में अध्ययनरत छात्राएं इस सहायता के लिए पात्र हैं। इसके लिए स्कूल में कक्षा 8 की पढ़ाई पूरी कर कक्षा 9 में प्रवेश लिया हो और उनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये या उससे कम हो।

ये भी पढ़ें: Fertiliser shortage: खाद न मिलने पर किसानों में गुस्सा, SDM और मंडी सचिव पर बरसाए पत्थर

बता दें, इन सभी पात्र छात्राओं को कक्षा 9 व 10 की पढ़ाई पूरी करने पर बीस हजार और कक्षा 11 व 12 पास करने पर तीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इस प्रकार छात्राओं को चार वर्ष में पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके लिए सरकार ने एक अलग ‘नमो लक्ष्मी पोर्टल’ शुरू किया है। सूचना विभाग के अनुसार इस योजना के तहत अब तक 10 लाख छात्राओं को 138 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें