Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Lok Sabha Chunav 2024: झांसी में CM योगी के रोड शो...

UP Lok Sabha Chunav 2024: झांसी में CM योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

UP Lok Sabha Chunav 2024, Jhansi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को झांसी में रोड शो किया। तीन किलोमीटर के इस रोड शो (Road show) में भारी भीड़ देखने को मिली। सीएम योगी ने रोड शो के जरिए बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में वोट मांगे।

रोड शो में भारी संख्या में शामिल हुई महिलाएं

इस दौरान सड़क के दोनों ओर स्थानीय लोगों की भीड़ सीएम योगी पर फूल बरसाती नजर आई। रोड शो के दौरान सीएम योगी को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। महिलाओं ने सीएम योगी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। जय श्री राम के नारों के बीच लोग हाथों में बीजेपी के झंडे थामे इस रोड शो में हिस्सा लेते दिखे।

जगह-जगह महिलाओं और पुरुषों ने सीएम योगी की आरती भी उतारी। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों के उत्साह पर फूल बरसाते भी दिखे। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों में चुनाव चिह्न कमल और विक्ट्री साइन दिखाते हुए लोगों से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के लिए वोट करने की अपील की। सीएम योगी का रोड शो घास मंडी, बड़ा बाजार, मानिक चौक, सिंधी तिराहा होते हुए कोतवाली के पास समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ेंः- Bihar : पांचवें चरण में दिलचस्प होगा मुकाबला, इन 4 सीटों पर नए ‘योद्धा’ दे रहे हैं पुराने को टक्कर

मुस्लिम समुदाय ने सीएम योगी पर बरसाएं फूल

रोड शो कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाहन में सवार हो गये। रास्ते में मुस्लिम समुदाय के लोग मुख्यमंत्री के रोड शो पर फूल बरसाते दिखे। कोतवाली के पास रोड शो के समापन स्थल पर सीएम योगी ने गाड़ी पर ही खड़े होकर रोड शो में मौजूद लोगों को धन्यवाद दिया और संक्षिप्त संबोधन दिया।

रोड शो में शामिल हुए एमपी के सीएम को  कहा -धन्यवाद

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में झांसी की जनता ने जो प्यार उन्हें दिया है, उसके लिए वह क्रांति की इस भूमि को कोटि-कोटि नमन करते हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने रोड शो में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी झाँसी नये भारत के नये उत्तर प्रदेश की नयी झाँसी बन गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें