Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, पांच की मौत, 20...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, पांच की मौत, 20 घायल

Agra-Lucknow Expressway , फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। यह हादसा फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुआ, जब मथुरा से लखनऊ लौट रही टूरिस्ट बस खड़े ट्रक से टकरा गई।

मुंडन करा कर लौट रहे थे लोग

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार सभी लोग मुंडन संस्कार के बाद घर लौट रहे थे। बस में सवार ज्यादातर लोग परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदार थे। जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची और घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः- Bihar: उपद्रवियों ने तोड़ा छठ घाट, पांच गिरफ्तार, डीएम ने शांत कराया मामला

बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शिकोहाबाद जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद आने के कारण बस से नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। प्रारंभिक तौर पर हादसे के पीछे बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस के अनुसार यह बस एक जगह रुकी थी, जहां बस चालक ने खाना खाया था। उस दौरान बहुत संभावना है कि उसने शराब आदि का भी सेवन किया हो।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार जिस डंपर से बस की टक्कर हुई, वह सड़क पर खड़ा था और प्राधिकरण ने इसकी बाकायदा मार्किंग भी कर रखी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है और बच्चे भी शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें