Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थाLord Madmaheshwar: विधि-विधान से खुले पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर...

Lord Madmaheshwar: विधि-विधान से खुले पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट

Lord Madmaheshwar, रुद्रप्रयाग: पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज सोमवार को प्रातः 11.15 बजे विधि विधान के साथ खोल दिये गये हैं। इस अवसर पर साढ़े तीन सौ से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे।

भव्य फूलों से सजाया गया मंदिर

आज सुबह 10 बजे श्री मद्महेश्वर की देवडोली के आगमन के बाद कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह ठीक 11:15 बजे पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा-अर्चना के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में विधि-विधान से मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खोले। इसके बाद भगवान मद्महेश्वर के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से अलग कर निर्वाण रूप और फिर श्रृंगार रूप दिया गया, जिसके बाद भक्तों ने दर्शन किए।

कपाट खुलने के अवसर पर पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। इस अवसर पर आचार्य वडपथी मंदिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी एवं हक-हकूकधारी उपस्थित थे।

कपाट खुलने पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपने संदेश में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री मद्महेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने मद्महेश्वर यात्रा शुरू होने पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि यात्रा की पर्याप्त तैयारियां की गई हैं।

भक्तों ने किए दर्शन

आज सुबह ही श्री मद्महेश्वर की उत्सव डोली गौंधार गांव से मधेश्वर पहुंच गई थी। वहीं कल 19 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर सहित अन्य देव निशानियां राकेश्वरी मंदिर रांसी से गोंधार गांव में रात्रि विश्राम के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं। कपाट खुलने के अवसर पर पुजारी टी गंगाधर लिंग, देवरा प्रभारी यदुवीर पुष्पवाण, ग्राम प्रधान वीर सिंह पंवार, देवानंद गैरोला, डोली प्रभारी मनीष तिवारी, कनिष्ठ सहायक दीपक पंवार सहित वन विभाग के कर्मचारी एवं हक-हकूकधारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-Chardham Yatra 2024: आठ दिन में टूटा रिकॉर्ड 2,15,930 श्रद्धालु पहुंचे बाबा के धाम

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति के सेवादार और हक-हकूकधारी देवडोली के साथ चल रहे हैं और पैदल देवडोली सोमवार सुबह मद्महेश्वर धाम पहुंची। आज 20 मई को प्रातः 11 बजकर 15 मिनट (11:15) पर श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के दर्शन हेतु खुल गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें