Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशUjjain News : महाकाल मंदिर प्रशासक ने भेष बदलकर किया मंदिर का...

Ujjain News : महाकाल मंदिर प्रशासक ने भेष बदलकर किया मंदिर का निरीक्षण

Ujjain News : महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र के सीएम के बेटे-बहु व दो अन्य के गर्भगृह में जाकर दर्शन करने के मामले में बवाल मचाने के बाद मंदिर प्रशासन सजग हो गया है। जिसके बाद प्रशासक अब खुद ही भेष बदलकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

प्रशासक गणेश धाकड़ ने दी जानकारी  

वहीं मामले की जानकारी देते हुए प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि शनिवार देर करीब 12 बजे रात्रि में वे भेष बदलकर,मुंह पर मास्क लगाकर मंदिर परिसर में निकले और करीब 6 घंटे ,सोमवार सुबह तक व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे और श्रद्धालुओं से बातचीत करते रहे। उनकी समस्या,किसी ने दर्शन के रुपये तो नहीं लिए,जानकारी मांगी।उनके साथ मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल बजी हुलिया बदलकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे।

पहचान छिपाकर किया निरीक्षण  

पहुंगले में गमछा और मुंह पर मास्क लगाकर उन्होंने करीब 6 घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान आम श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो रहे हैं या नहीं, उनसे किसी तरह के रुपयों की डिमांड तो नहीं की जा रही आदि व्यवस्थाओं को देखा। वह आम श्रद्धालुओं की लाइन में लगे और पूरी प्रक्रिया को देखा। उन्होंने श्रद्धालुओं से चर्चा भी की और पूछा उनसे किसी ने रुपए तो नहीं लिए। निरीक्षण का क्रम सुबह 6 बजे तक चलता रहा।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

Ujjain News : भस्मारती में श्रद्धालुओं की संख्या कम 

बता दें, प्रतिदिन तड़के होने वाली भगवान महाकाल की भस्मारती विश्व प्रसिद्ध है। देशभर से आने वाले श्रद्धालु इसमें शामिल होने की आस लेकर मंदिर आते हैं। अमूमन वीकेंड पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है लेकिन रविवार को भस्मारती में रोज की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि, करीब 300 श्रद्धालु कम रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें