Axar Patel: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। वहीं टी20 सीरीज के बीच में एक भारतीय क्रिकेटर ने एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम का स्टार ऑलराउंडर पिता बनने वाला हैं। जल्द ही उनके घर में किलकारी गूंजेगी। बताया है कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। यह भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल हैं।
Axar Patel: पापा बनने वाले है अक्षर पटेल
दरअसल हम बात कर रहे है भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल। वह पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी मेहा पटेल इस समय प्रेग्नेंट हैं और उनके घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला हैं। अक्षर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ यह गुडन्यूज शेयर की है। हाल ही में अक्षर कपिल शर्मा शो में आए थे, जहां उन्होंने बातचीत में इस बात की पुष्टि की थी कि वह जल्द ही 2 से 3 होने वाले हैं। लेकिन, अब उन्होंने घोषणा की है कि जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में अपने फैन्स को पिता बनने की खुशखबरी का संकेत दिया था। दरअसल, हुआ ये कि कपिल शर्मा ने अपने शो में जब अक्षर पटेल से पूछा कि जब वो पहली बार उनके शो में आए थे तो सिंगल थे, दूसरी बार आए तो शादीशुदा थे और अब तीसरी बार उनके शो में आए हैं तो क्या खुशखबरी आने वाली है? इस पर अक्षर पटेल ने मुस्कुराते हुए कहा कि हां, ऐसा हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः- Sri Lanka: श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या को बनाया टीम का हेड कोच, टी 20 विश्व कप 2026 तक रहेगा कार्यकाल
Axar Patel ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया है
अक्षर पटेल की पत्नी का मेहा पटेल पेशे से डाइटीशियन हैं। दोनों की शादी पिछले साल जनवरी में हुई थी और अब उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बात की जानकारी खुद अक्षर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फंक्शन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कई रस्में होती नजर आईं।
दोनों परिवार खुशियां मनाते नजर आए। अक्षर पटेल की पत्नी मेहा की गोद भराई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे 64000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, अक्षर पटेल को पिता बनने की बधाई भी दी जा रही है।
View this post on Instagram
न्यूजीलैंड सीरीज में नजर आएंगे अक्षर पटेल
अक्षर पटेल पिछले कुछ सालों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। लेकिन, उन्हें टी20 टीम में मौका नहीं मिला। अब आने वाले समय में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं।
फिलहाल आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। आंकड़ों की बात करें तो अक्षर ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.34 की औसत से 55 विकेट लिए हैं और 35.88 की औसत से 646 रन बनाए हैं।