Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमहिला समेत तीन चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे, दो लाख रुपए बरामद

महिला समेत तीन चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे, दो लाख रुपए बरामद

Kanpur : ब्यूटी पार्लर संचालिका को गुमराह कर चोरी करने वालों को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से शुक्रवार को पकड़ लिया। पुलिस ने रामादेवी से एक महिला समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

चकमा देकर लूट लिए लाखों के आभूषण

एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नौबस्ता हंसपुरम में एक महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका है। पिछले दिनों एक महिला समेत दो लोग संचालिका को चकमा देकर लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए थे। मामले की जांच चल रही थी और सर्विलांस प्रभारी अजय गंगवार उसकी लोकेशन ट्रैक कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-गैस एजेंसी संचालक को रौंदने का वीडियो वायरल, हफ्ते भर बाद जागी पुलिस

शुक्रवार को उसकी लोकेशन चकेरी थाना क्षेत्र के रामादेवी के पास मिली। इस पर नौबस्ता पुलिस तुरंत रामादेवी पहुंची और महिला समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना कबूल कर ली और उनके पास से 2 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए. बताया कि तीनों ने शिकोहाबाद की यादव कॉलोनी में एक ज्वैलर्स को लाखों रुपये के आभूषण बेचे हैं।

जांच में जुटी पुलिस 

पकड़े गए चोरों के नाम सुखवीर उर्फ छोटे निवासी नसीरपुर फिरोजाबाद, सुशील यादव निवासी यादव कॉलोनी परतापुर चौराहा थाना कोतवाली शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद और भावना हैं। ये तीनों कानपुर में किराये पर रहते हैं और इसी तरह चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. अन्य घटनाओं के संबंध में अभी पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें