Meerut Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। वहीं, कुछ शवों को बेड के अंदर छिपा दिया गया था। यह वारदात मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन के पास हुई। यहां घर के अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों के शव मिले। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Meerut Murder: पत्थर काटने वाली मशीन से काटा गला
जानकारी के मुताबिक, मृतक मोइन पेशे से राजमिस्त्री था। मोइन और उसकी पत्नी समेत तीन बेटियों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और डॉग स्क्वॉड से हत्या के सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। बताया गया कि सभी की गला रेतकर हत्या की गई। हत्या के बाद शवों को बेड में छिपा दिया गया, पत्थर काटने वाली मशीन से गला रेतकर हत्या की गई।
ये भी पढ़ेंः- पुलिस ने हत्यारोपियों पर कसा शिकंजा, 5 महीने बाद फरार आरोपी गिरफ्तार
बेड के अंदर छिपाए शव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में मोइन, उसकी पत्नी आसमा, तीन बच्चे अफसा (8), अजीजा (4), अदीबा (1) शामिल हैं। सभी के शव एक ही कमरे में मिले, जबकि बच्चों के शव बेड के नीचे छिपाए गए थे। पांच लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई हत्या का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार शाम मोइन का भाई सलीम घर पहुंचा।
सलीम जब अपनी पत्नी के साथ पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला, जिसके बाद पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि बुधवार से कोई दिखाई नहीं दे रहा है। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर सभी दंग रह गए। पूरा परिवार मृत पाया गया। एक ही परिवार के सभी सदस्यों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।