Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशDA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! जुलाई में इतनी बढ़ेगी...

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी ! जुलाई में इतनी बढ़ेगी सैलरी और DA, समझे पूरा गणित

DA Hike News: केंद्र सरकार और राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल जुलाई का महीना केंद्र सरकार और राज्य कर्मचारियों के लिए अहम होता है। जुलाई में इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और वेतन में बढ़ोतरी होती है। हालांकि सरकार ने जनवरी में इन प्रोत्साहनों में बढ़ोतरी कर चुकी है।  लेकिन जुलाई में इसे फिर से बढ़ाया जा सकता है।

DA Hike: जानें कार्मराचियों को कितना मिलेगा DA

बता दें कि केंद्र सरकार ने जनवरी में महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 50 फीसदी कर दिया था। ऐसी अफवाहें हैं कि जुलाई में भी भत्ते में इतने ही फीसदी (4) की बढ़ोतरी हो सकती है। अब कई सरकारी कर्मचारी यह जानने के लिए उत्सुक है कि भत्ते में इस बढ़ोतरी से उन्हें कितना फायदा हो सकता है।

उदाहरण के लिए- माना की आपकी बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो महंगाई भत्ते में 4 फीसदी यानी 2,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसका मतलब यह है कि कर्मचारी जुलाई के वेतन में महंगाई भत्ते के तौर पर 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- सीतारमण ने कहा- मोदी सरकार ने पिछले एक दशक में बजट को दिया नया रूप

जबकि सार्वजनिक क्षेत्र में वेतन वृद्धि आम तौर पर 3 से 4 फीसदी के आसपास होती है। अगर इस आंकड़े को आधार माना जाए तो 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। यदि 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई तो 1,500 रुपये की बढ़ोतरी होगी। यानी सरकारी कर्मचारियों को जुलाई की सैलरी में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी का फायदा भी मिल सकता है।

सरकार इस तरह करती है DA बढ़ोतरी की गणना 

बतादें कि DA और DR में बढ़ोतरी का फैसला अखिल भारतीय CPI-IW के 12 महीने के औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर किया जाता है। वैसे तो केंद्र सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को भत्तों में संशोधन करती है, लेकिन आम तौर पर इस फैसले की घोषणा मार्च और सितंबर/अक्टूबर में की जाती है। 2006 में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और DR (महंगाई राहत) की गणना करने के फॉर्मूले को संशोधित किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें