Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलT-20 World Cup जीत के बाद PM मोदी ने इन 6 लोगों...

T-20 World Cup जीत के बाद PM मोदी ने इन 6 लोगों को दी जीत की बधाई

T-20 World Cup: टीम इंडिया की जीत से पूरा देश गौरवान्वित है, जीत के बाद हर तरफ जश्न का माहौल है, वहीं टी-20 विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कोच राहुल द्रविड़ को फोन लगाकर स्पेशल थैंक्स कहा।

भारत ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब

बता दें, दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने 17 साल बाद T-20 World Cup का खिताब जीता है, वहीं जीत के बाद पीएम मोदी ने पहले पूरी टीम को इस जीत की बधाई दी। इसके बाद रोहित शर्मा को शानदार कप्तानी की बधाई दी। पीएम मोदी ने विराट कोहली को मैच में शानदार पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा, पीएम ने सूर्यकुमार को बेहतरीन कैच और हार्दिक को लास्ट ओवर में गेंदबाजी के लिए बधाई दी।

 ये भी पढ़ें: विश्व चैंपियन बना भारत, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

PM मोदी ने ट्वीट कर दी टीम को बधाई 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी जमकर तारीफ की और भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया। टीम इंडिया की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि, हमारी टीम ने शानदार अंदाज में टी20 विश्व कप जीता हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर 140 करोड़ से भी ज्यादा भारतीय गर्व महसूस कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें