T-20 World Cup: टीम इंडिया की जीत से पूरा देश गौरवान्वित है, जीत के बाद हर तरफ जश्न का माहौल है, वहीं टी-20 विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कोच राहुल द्रविड़ को फोन लगाकर स्पेशल थैंक्स कहा।
भारत ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब
बता दें, दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने 17 साल बाद T-20 World Cup का खिताब जीता है, वहीं जीत के बाद पीएम मोदी ने पहले पूरी टीम को इस जीत की बधाई दी। इसके बाद रोहित शर्मा को शानदार कप्तानी की बधाई दी। पीएम मोदी ने विराट कोहली को मैच में शानदार पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा, पीएम ने सूर्यकुमार को बेहतरीन कैच और हार्दिक को लास्ट ओवर में गेंदबाजी के लिए बधाई दी।
Dear @imVkohli,
Glad to have spoken to you. Like the innings in the Finals, you have anchored Indian batting splendidly. You’ve shone in all forms of the game. T20 Cricket will miss you but I am confident you’ll continue to motivate the new generation of players. pic.twitter.com/rw8fKvgTbA
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2024
ये भी पढ़ें: विश्व चैंपियन बना भारत, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया
PM मोदी ने ट्वीट कर दी टीम को बधाई
इसके साथ ही पीएम मोदी ने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी जमकर तारीफ की और भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया। टीम इंडिया की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि, हमारी टीम ने शानदार अंदाज में टी20 विश्व कप जीता हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर 140 करोड़ से भी ज्यादा भारतीय गर्व महसूस कर रहे हैं।