Israel-Gaza War: गाजा पट्टी पर इजराइली हमले में तीन बच्चों और हमास द्वारा संचालित पुलिस बल के दो वरिष्ठ अधिकारियों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीनी और अस्पताल अधिकारियों ने गुरुवार शाम को यह जानकारी दी। इजराइली सेना ने दक्षिणी गाजा में अल-मवासी के तथाकथित “मानवीय क्षेत्र” पर बमबारी की, जिसमें 18 फिलिस्तीनी मारे गए। जबकि पूरे पट्टी में अन्य हमले जारी हैं।
Israel-Gaza War: इजराइल ने एक टेंट को बनाया निशाना
इजराइल द्वारा मानवीय क्षेत्र घोषित मुवासी नामक क्षेत्र में लगाए गए एक टेंट पर गुरुवार सुबह हमला किया गया। ठंड और बारिश से बचने के लिए इस क्षेत्र में लगाए गए टेंट में हजारों विस्थापित लोग रह रहे हैं। हालांकि, बारिश और ठंड के कारण गाजा में हाइपोथर्मिया से 8 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं, इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर वह उनके देश पर हमले बंद नहीं करता है और गाजा में कैदियों को रिहा नहीं करता है, तो उन पर अभूतपूर्व बल से हमला किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला के साइबरट्रक में विस्फोट, एक की मौत
अब तक 45,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के हमले में गाजा में 45,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और एक लाख से अधिक लोग घायल हुए हैं। उनका कहना है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। अधिकारी संख्या के आधार पर नागरिकों और लड़ाकों में अंतर नहीं करते हैं।
गौरतलब है कि युद्ध की शुरुआत 07 अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व वाले उग्रवादियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले से हुई थी। उन्होंने करीब 1,200 लोगों की हत्या की और करीब 250 लोगों का अपहरण किया।